Friday, November 22, 2024
Homeऑटोये हैं सबसे अधिक रेंज देने वाली धाकड़ Electric Cars, लिस्ट में...

ये हैं सबसे अधिक रेंज देने वाली धाकड़ Electric Cars, लिस्ट में तीसरे नंबर की कार से कर सकते हैं लंबा सफर

Date:

Related stories

Electric Cars: भारतीय वाहन बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों का काफी दबदबा बना हुआ है। देश और विदेश की कई कंपनियां अपनी नई ईवी कारों पर काम कर रही हैं। ऐसे में कई कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) में बेहतर रेंज दे रही है। अगर आप किसी शानदार रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार को तलाश रहे हैं तो आपकी खोज यहां पर खत्म हो सकती है।

Hyundai Ioniq 5

हुंडई कंपनी की आयोनिक 5 एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है। इसमें काफी खास फीचर्स दिए गए हैं। ये कार एक ही वेरिएंट में आती है। इस कार को जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। इस कार में 631km की रेंज मिलने का दावा किया जाता है। कंपनी का दावा है कि इसे 350KW के डीसी चार्जर से सिर्फ 18 मिनट में ही 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 45.95 लाख रुपये है।

फीचर्सHyundai Ioniq 5
बैटरी72.6kWH
रेंज631km
टॉप स्पीड185km

ये भी पढ़ें: AVATAR E12 Electric Car की लीक जानकारी ने उड़ाई Tesla की नींद! 600KM की रेंज के साथ मिल सकता है ताकतवर पावरट्रेन

Kia EV6

इस कार में RWD और AWD दो ड्राइव मोड दिए गए हैं। किआ ने इस कार को साल 2022 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस कार को सिंगल चार्ज पर 528KM तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 192KM प्रति घंटा है। कंपनी ने इसमें 77.4kwh बैटरी पैक दी है। ये 223bhp की ताकत और 350nm का टॉर्क देती है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 60.95 लाख से लेकर 65.95 लाख रुपये तक है।

फीचर्सKia EV6
बैटरी77.4kwh
रेंज528KM
टॉप स्पीड192km

Mercedes Benz AMG EQS 580

मर्सिडीज कंपनी की ये लक्जरी इलेक्ट्रिक कार एक क्लासी कार है। इस कार में 107.8kwh की बैटरी पैक दी है। इतनी क्षमता पर ये 516bhp की ताकत और 855nm का टॉर्क देती है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज पर 857km की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 210km और इसकी एक्सशोरूम कीमत 1,59 करोड़ रुपये है।

फीचर्सMercedes Benz AMG EQS 580
बैटरी107.8kwh
रेंज857km
टॉप स्पीड210km

ये भी पढ़ें: महंगे एसी से अब मिलेगा छुटकारा! उमरीभरी गर्मी की ताकत AC Bed Sheet के आगे पड़ जाएगी फीकी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories