Friday, November 22, 2024
Homeऑटोएक जैसी दिखने वाली Citroen C3 Aircross और Citroen C3 कार में...

एक जैसी दिखने वाली Citroen C3 Aircross और Citroen C3 कार में ये बड़े अंतर, खरीदने का प्लान है तो देख लें कंपैरिजन

Date:

Related stories

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Citroen C3 Aircross vs Citroen C3 Hatchback: फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने भारत में कल यानी 27 अप्रैल 2023 को अपनी नई C3 Aircross कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से पर्दा उठा दिया है। इस कार को 5 और 7 सीटिंग कैपेसिटी के साथ पेश किया गया है। वहीं कंपनी इससे पहले केवल Citroen C3 कार को ही सेल कर रही है और नई C3 Aircross पुरानी C3 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस नई Citroen C3 Aircross एसयूवी कार की काफी सारी स्पेसिफिकेशन पुरानी वाली C3 हैचबैक से काफी मेल खाती हैं। तो इस आर्टकल में इन दोनों गाड़ियों के बीच कंपैरिजन किया गया है।

ये भी पढ़ें: लड़कों की पहली मोहब्बत कही जाने वाली TVS Apache RTR 160 बाइक को 25000 में खरीदने का मौका! डील खुश कर देगी

दोनों कारों का लुक और डिजाइन

नई Citroen C3 Aircross एसयूवी का लुक पुरानी C3 हैचबेक से काफी मिलता जुलता है। इस एसयूवी की लंबाई 4.3 मीटर है जो कि मौजूदा C3 हैचबैक से काफी बड़ी है। वहीं Citroen C3 Aircross एसयूवी का फ्रंट ग्रिल और हैलोजन लैंप भी C3 जैसे ही हैं। नई एसयूवी के रियर साइड में थोड़े बड़े साइज में C3 जैसे डिजाइन वाले टेल-लैंप को दिया गया है।

Cars Citroen C3 Aircross Citroen C3
Engine 1.2L Turbo Petrol 1.2L petrol and a turbo petrol
Power 110bhp 108.62bhp
Torque 190Nm 190Nm
Transmission 6-Speed Manual & Automatic 5 & 6-Speed Manual
Features Day and night IRVM, cruise control, USB charging port, multiple drive modes, automatic climate control, electronic stability program, 6 airbags, view camera and parking sensors, tire pressure monitoring system, hill hold assist and electronic brakeforce distribution (EBD), anti -Lock Braking System (ABS) Power Steering, Power Windows Front, Anti Lock Braking System, Air Conditioner, Driver Airbag, Passenger Airbag, Wheel Covers, Multi-function Steering Wheel

दोनों कारों का इंटीरियर

Citroen C3 Aircross का इंटीरियर C3 को मुकाबले थोड़ा ज्यादा प्रीमियम है। इसमें लाइटर ड्यूलटोन शेड के साथ में अपहोल्स्ट्री दी गई है, तो वहीं C3 हैचबैक में केवल ब्लैक शेड इंटीरियर मिलता है। Citroen C3 Aircross का डैशबोर्ड लाइटर शेड के साथ दिया गया है, जबकि C3 में ज्यादा ड्यूअल ऑरेंज डैशबोर्ड देखने को मिलता हैं। दोनों कारो में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। C3 Aircross में रूफ माउंटेड वेंट और 5+2 सीटिंग देखने को मिलती है, तो वहीं C3 हैचबैक ज्यादा लंबे व्हीलबेस के साथ आती है।

दोनों कारों का प्राइस

बात करें दोनों कारों की कीमत की तो इसमें Citroen C3 6.16 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत से लेकर 8.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम पर दिल्ली में उपलब्ध है। वहीं Citroen C3 Aircross की शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Electric Bikes की बाप कही जाने वाली Aera को खरीदना हुआ आसान, Flipkart से सस्ते में आज ही करें बुक

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories