Home ऑटो Maruti Suzuki की ये रंगीन कारें अब Black Edition में आएंगी नजर,...

Maruti Suzuki की ये रंगीन कारें अब Black Edition में आएंगी नजर, एरिना लाइनअप के जरिए की जाएंगी लॉन्च

0

Maruti Cars Black Edition: मारुति सुजुकी अपनी कुछ कारों को जल्द ही नए ब्लैक कलर में लॉन्च करेगी और ये सभी गाड़ियां एरिना लाइनअप के तहत पेश की जाएंगी। बता दें कि कंपनी अपने नेक्सा प्लेटफार्म की सभी कारों को ब्लैक एडिशन में पिछली साल पेश कर चुकी है। मारुति ऑल्टो800 और इको कार को छोड़कर अपनी सभी कारों को ब्लैक एडिशन में लॉन्च करेगी। तो जानिए इस बारे में पूरी रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें: इन 5 खासियतों से दुश्मनों पर भारी पड़ रही नई Honda Shine 100 बाइक, देख Splendor Plus की बढ़ रही टेंशन!

ये कारें आएंगी ब्लैक एडिशन में

मारुति एरिना के ब्लैक एडिशन वाली कारों के मॉडल कि बात की जाए तो इसमें अर्टिगा, वैगन-आर, ब्रेजा, डिजायर, स्विफ्ट, ऑल्टो के10, एस-प्रेसो और सिलेरियो जैसी कारों को शामिल किया गया है, लेकिन इनमें ऑल्टो800 और इको कार को शामिल नहीं किया गया है। साथ ही इन ब्लैक एडिशन वाली कारों को इनके टॉप-एंड ट्रिम्स में पेश किया जा सकता है। ब्लैक एडिशन कारों को केवल काले रंग में पेश किया जायेगा, बाकी गाड़ियों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। मगर कंपनी ने इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

नहीं देने पड़ेंगे ज्यादा रुपए

देश में ब्लैक एडिशन वाली कारों काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके साथ ही काफी समय से कार निर्माता कंपनियां ने कुछ कारणों से अपनी कारों को ब्लैक कलर में लॉन्च नहीं किया हैं। इनके पीछे की वजह काले रंग का ज्यादा गर्मी को अवशोषित करना और अशुभ होना बताया गया है। लेकिन अब कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों को ब्लैक कलर में बेचने के लिए अपने ग्राहकों को प्रेरित कर रही हैं। इसके लिए मारुति अपनी नेक्सा और एरिना प्लेटफॉर्म वाली ब्लैक एडिशन कारों को खरीदने के लिए किसी तरह का कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगी।

ये भी पढ़ें: कार चलाते हुए नहीं देखनी यमराज की शक्ल, तो Maruti, Hyundai और Renault की ये कारें खरीदने से पहले हो जाएं सावधान!

Exit mobile version