New Citroen C3 Shine: Citroen ने अपनी अपनी हैचबैक कार C3 को पिछले साल भारत में लॉन्च किया था लेकिन अब कंपनी ने इस कार को अपडेट करते हुए नई Citroen C3 Shine को लॉन्च कर दिया है। पिछले साल वाले मॉडल में कंपनी ने इस कार में डिफॉगर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर वाइपर, रियर कैमरा IRVM जैसे बेसिक फीचर्स नहीं दिए थे।
ये भी पढ़ें: ऐसे ही नहीं किंग कहा जा रहा Honda Forza 350 स्कूटर! पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज से लाएगा सुनामी
Citroen C3 Shine की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
अपडेटेड Citroen C3 Shine को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है जिसमें पहला 1.2 लीटर का थ्री सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन आता है जो कि 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। वहीं इसका दूसरा 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 110bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस इंजन के साथ में 6-स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। कंपनी इस कार को लेकर दावा करती है कि यह कार 19.3 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
Model | Citroen C3 Shine |
---|---|
Engine | 1.2L |
Power | 110bhp |
Torque | 190Nm |
Transmission | 5-6 Speed Manual |
Mileage | 19.3Kmpl |
Features | 15 inch diamond cut alloy wheels, rear skid plates, fog lights, rear defogger, electrically adjustable ORVMs, day/night IRVM, rear parking camera, rear wiper and washer |
अब बात करें Citroen C3 2023 के फीचर्स की तो इस हैचबैक के अपडेटेड वर्जन में कुछ फीचर्स को जोड़ा गया है। इसमें 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, रियर स्किड प्लेट्स, फॉग लाइट्स, रियर डिफॉगर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, डे/नाईट IRVM, रियर पार्किंग कैमरा, रियर वाइपर और वॉशर जैसे कई फीचर्स को अपडेट किया गया है। इसके अलावा इस कार को My Citroen Connect’ एप के जरिये Citroen Connectivity 1.0 प्लान के तहत 35 स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर को जोड़ा गया है।
Citroen C3 Shine की कीमत
कंपनी ने अपनी Citroen C3 2023 को 7.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 7.87 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में लॉन्च किया है। इस कार का मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट, मारुति बलेनो और निसान मैग्नइट जैसी कारों से होगा।
ये भी पढ़ें: नए दमदार इंजन के साथ दूसरी कारों को पछाड़ने आ रही Maruti Suzuki Swift, टेस्टिंग शुरू