Monday, December 23, 2024
HomeऑटोOdysse Trot Electric Scooter के ये फीचर आपको खरीदने पर कर देंगे...

Odysse Trot Electric Scooter के ये फीचर आपको खरीदने पर कर देंगे मजबूर, देखें माइलेज और स्पीड

Date:

Related stories

Kawasaki Ninja ZX-4R: 399cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हो रहा कावासाकी का ये मॉडल, लुक व फीचर्स से हो जाएगा प्यार

Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासाकी के बाइक मॉडल्स को लेकर आज भी भारत के विभिन्न शहरों मे खूब बातें होती हैं। इसको लेकर कहा जाता है कि ये इस कंपनी के बाइक रेसर क्षमता वाले होते हैं और इसके सभी फीचर्स शानदार होते हैं। बीते कुछ वर्षों से कावासाकी कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में है।

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Hero और Yamaha के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की छुट्टी करने आ रहें हैं Lectrix EV के दो वेरिएंट! ये होंगे फीचर्स और कीमत

Lectrix EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कई स्कूटर निर्माता कंपनियों ने यटहां अपने नए-नए वर्जन को लॉन्च किया है। बदले में ग्राहकों ने इसे खूब सराहा भी है। अब बता दें कि ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए वर्जन के साथ Lectrix EV भी एंट्र्री करने वाली है।

दाम कम, काम ज्यादा, Apache और Sports को पछाड़ ! ये बनी TVS की नंबर वन सेलिंग बाइक

TVS Best Bike: बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस का जिक्र जब भी करते हैं तो जहन में कुछ बाइकों के नाम आ ही जाते हैं जिन्हें इनकी बेस्ट व सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मान ली जाती है। उनमें से कुछ हैं Apache और TVS Sports.

Odysse Trot Electric Scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता और मुंबई बेस्ड स्टार्टअप Odysse Electric ने अपने नए घरेलू लॉजिस्टिक Odysse Trot इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति/घंटा है। कंपनी इस स्कूटर में मिलने वाले बैटरी पैक की 3 साल की वॉरंटी दे रही है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप ओडिसी की डीलरशिप्स और ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। यह ई-स्कूटर 250 किलो तक की लॉडिंग आसानी से कर सकता है। तो आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: Tata Tiago, Punch और Nexon जैसी कारों को 60000 रुपये कम में खरीदने का शानदार मौका

Odysse Trot इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन और कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V32AH क्षमता के सात में लॉन्ग लाइफ वाला डिटैचेबल बैटरी पैक देखने को मिलेगा। यह बैटरी पैक IP67 वॉटर प्रूफ रेटिंग के साथ आता है। यह बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज होने पर 75 किमी तक की रेंज दे सकता है। इसके साथ ही इसकी बैटरी को 2 घंटे में 60% तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं करीब 3.5 घंटे में इस इलेक्ट्रिक स्कूट की बैटरी पूरी चार्ज हो जाएगी। इसके साथ ही यह ई-स्कूटर येलो, ब्लैक,रेड और मैरून कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस ई-स्कूटर की कीमत मार्केट में 99999 रुपये है जिसमें आरटीओ, बीमा और डिपो चार्ज शामिल है।

Battery LFP 60V IP67 Rated, 30 Ah
Charging time4 hrs
Motor Power250 Watts
Voltage60 Volts
Starting systemKeyless Entry
Max speed 25 Km/ hr
OdometerLED
TransmissionFront & Reverse
Front Brake & Rear brakeFront Drum brake & Rear Disc brake
Front tyre16 x 3(tubeless)
Rear brake18 x 3(tubeless)

Odysse Electric के सीईओ ने यह कहा

ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नेमिन वोरा ने Odysse Trot  इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च को लेकर कहा कि “कोविड-19 महामारी के बाद ई–कॉमर्स और लास्ट-माइल डिलीवरी बिजनेस तेजी से बढ़ा है। डिलीवरी सेगमेंट में व्यवसायों के लिए परिचालन लागत को कम करना और दक्षता को बढ़ाना प्राथमिकता बन गया है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना पर्यावरण के अनुकूल है। हमारे नए इलेक्ट्रिक दोपहिया – ओडिसी ट्रॉट के साथ, हमारा लक्ष्य भारत में व्यवसायों के लिए लास्ट-माइल डिलीवरी को इलेक्ट्रिफाइड करना है।”

ये भी पढ़ें: FIRE-BOLTT, NOISE TWIST और BOAT WAVE EDGE में से कौन सी स्मार्टवॉच है सबसे अच्छी, एक बार में जानें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories