Bajaj CNG Bike: देश की सबसे पुरानी दो पहिया वाहन कंपनी Bajaj बहुत जल्द दुनिया की पहली Bajaj CNG Bike को लॉन्च करने जा रही है। ये बाइक पहली ऐसी मोटरसाइकिल होगी जो कि, पेट्रोल या इलेक्ट्रिक से ना चलकर CNG से चलेगी। यही वजह है कि, इसको लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बाइक को पहले 18 जून 2024 को लॉन्च होने की खबर थी। लेकिन अब ये बाइक 17 जुलाई 2024 को लॉन्च हो सकती है। इस बाइक की लॉन्च डेट कंपनी की तरफ से बढ़ा देने की खबरें लगातार चल रही हैं।
Bajaj CNG Bike में मिल सकती हैं ये खूबियां
इस बाइक को सबसे अलग डिजाइन किया गया है। टेस्टिंग के दौरान इस बाइक को कई बार देखा जा चुका है। इस शानदार बाइक में Circular LED Headlight, Small Side View Mirrors, Covered CNG tank, Long Single Seat, Hand Guard, Alloy wheels, front Disc Brake और Digital Speedometer जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
125 CC का इंजन मिल सकता है
ये बाइक डबल क्रैडल फ्रेम के साथ दस्तक दे सकती है। इस बाइक में CNG सिलेंडेर सीट के नीचे मिलने की उम्मीद है। इस बाइक में 125 CC का इंजन मिल सकता है। लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि, इसकी पावर पेट्रोल के मुकाबले कम होगी। इस CNG बाइक को लेकर ये भी खबर चल रही है कि, ये Dual-fuel System के साथ आ सकती है। ये पेट्रोल और डीजल दोनों से चल सकती है। Bajaj CNG Bike से कंपनी को काफी सारी उम्मीदें क्योंकि ये सबसे हटकर फ्यूल वेरियंट के साथ आ रही है। इसकी कीमत और फीचर्स को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।