Sunday, December 22, 2024
Homeऑटोपहाड़ों में आपके घूमने का मजा दोगुना कर देंगी ये तीन Adventure...

पहाड़ों में आपके घूमने का मजा दोगुना कर देंगी ये तीन Adventure Bike, फीचर्स और लुक पर आ जाएगा दिल

Date:

Related stories

Adventure Biks: पिछले कई सालों से भारतीय ऑटो मार्केट में Adventure बाइक की मांग बढ़ी है, क्योंकि बीते सालों में बाइक से पहाड़ी इलाकों कि ओर जानें वाले पर्यटकों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हआ है। ऐसे में अगर आपका प्लान भी बाइक से पहाड़ी इलाकों में जानें का है और आप भी किसी Adventure मोटरसाइकिल को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप इन Adventure Bike की तरफ देख सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी हैं ये बाइक और इनकी क्या कीमत व स्पेसिफिकेशन।

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये 5 कारें देती हैं शानदार माइलेज, कीमत 10 लाख रुपये से कम

Royal Enfield Himalayan

Model Royal Enfield Himalayan
Engine 411 cc, Single Cylinder, 4 stroke, Air cooled, SOHC
Power 24PS @ 6500 rpm
Torque 32 Nm @ 4000 – 4500 rpm
Transmission 5 Speed constant mesh

 

दिल्ली में Royal Enfield Himalayan बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.16 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 2.24 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है। इसमें कंपनी ने 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो कि 24 bhp पावर और 32 Nm टार्क जेनरेट करता है।

Yezdi Adventure

Model Yezdi Adventure
Engine 334 cc, Single cylinder, 4 Stroke, Liquid Cooled, DOHC
Power 30.2 PS @ 8000 rpm
Torque 29.9 Nm @ 6500 rpm
Transmission 6 Speed

 

Yezdi की Adventure बाइक भारत में पिछले साल लॉन्च हुई थी। इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ में 334cc का DOHC इंजन आता है। इस इंजन का पावर आउटपुट 30.2bhp/29.9 Nm टॉर्क है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और Yezdi Adventure की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.13 से शुरू होकर 2.15 लाख रुपये तक जाती है।

Hero Xpulse 200 4V

Model Hero Xpulse 200 4V
Engine 199.6 cc, BS-VI 200cc 4 Valve oil cooled engine
Power 19.1 PS @ 8500 rpm
Torque 17.3 Nm @ 6500 rpm
Transmission 5 Speed

 

Hero Xpulse 200 4V बाइक भारतीय मार्केट में बिकने वाली सबसे सस्ती Adventure बाइक में से एक है। इसमें 199.6cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता है, जो कि 18.9 bhp और 17.35 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक रैली एडिशन में भी आती है, जिससे आप बेहतर ऑफ-रोडिंग का एक्सपीरियंस कर पाएंगे। इस एडवेंचर बाइक का दिल्ली में प्राइस करीब 1.35  लाख रुपये एक्स शोरूम है।

ये भी पढ़ें: Citroen C3 Plus कार Creta और Ertiga जैसी गाड़ियों को दे सकती है टक्कर, जानें क्या होंगे फीचर्स?

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories