zoox robotaxi: आज के समय में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई अविष्कार किये जा रहे हैं। नई टेक्नोलॉजी के जरिए व्हिकल इंड़स्ट्री में भी कई तरह की इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जा रहा है। अभी तक आपने ऑटो पायलेट यानी बिना ड्राइवर के चलने वाली टेस्ला और दूसरी कंपनियों की कारों के बारे में सुना होगा लेकिन अब बिना स्टीयरिंग वाली ड्राइवरलेस कार सामने आई है। इस कार का नाम Zoox robotaxi है और इसे बनाने वाली कंपनी Amazon की सब्सिडरी है। तो आइये जानते हैं इस कार के बारे में।
zoox robotaxi में नहीं होगा स्टीयरिंग
इस robotaxi को दुनिया दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की स्टार्ट-अप कंपनी zoox ने बनाया है। यह एक पूरी तरह से ऑटोमेटिक ड्राइवरलैस व्हीकल है जिसमें स्टीयरिंग नहीं है और यह एक ड्राइवरलैस रोबोटेक्सी है। इस कार की टॉपस्पीड 75kmph है। इस कार में एक साथ चार लोग यात्रा कर सकते हैं। इस वाहन में दो मोटर दिये गए हैं। zoox कंपनी स्वचालित इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण को लेकर लंबे समय से काम कर रही है और इसकी कंपनी अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है, जिसमें हर साल इस कार की 10 हजार से 15 हजार यूनिट्स को बनाया जाएगा।
Company | zoox |
Name | robotaxi |
Top Speed | 75kmph |
Range | ——– |
Feature | Steering & Driverless |
zoox के सीईओ ने यह कहा
आपको बता दें कि इस ड्राइबरलैस ई-टैक्सी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक कार काफी लंबी दूरी तय कर सकेगी। zoox के सीइओ आयचा इवांस ने कहा “यह वास्तव में परिवहन की फिर से कल्पना करने के बारे में है। न सिर्फ हमारे पास आवश्यक धन है, बल्कि हमारे पास दीर्घकालिक दृष्टि भी है।”
zoox robotaxi की सैन फ्रांसिस्को में टेस्टिंग
zoox के सीइओ आयचा इवांस ने सैन फ्रांसिस्को के फेयरमोंट होटल के बाहर zoox एप को इस्तेमाल करते हुए इस कार की टेस्टिंग की और कुछ लोगों को ड्राइवरलेस टैक्सी में बिठाकर लंबी दूरी भी तय की। उन्होने इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। zoox ड्राइवरलेस टैक्सी की टेस्टिंग के लिए इसका परमिट सितंबर 2020 में लिया गया था।
ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।