Monday, November 18, 2024
Homeऑटो6 लाख की Maruti Suzuki wagonR को इस फीचर ने बनाया...

6 लाख की Maruti Suzuki wagonR को इस फीचर ने बनाया सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Date:

Related stories

Maruti Suzuki wagonR: देश में सबसे सस्ती और किफायती गाड़ियां बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki का अलग ही जलवा है. इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी की बात करें तो, इस लिस्ट में Maruti Suzuki wagonR का नाम जरुर आता है। ये कार 5,,54500 रुपए की एक्सशोरुम कीमत में आने वाली गाड़ी है. जो कि, शानदान लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस है. आज हम आपको इस गाड़ी के कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं कि, जिसकी वजह से ये हर महीने बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल हो जाती है. इस कार की सबसे अच्छी खासियत इसका 23.56 से 34.05 kmpl तक का माइलेज माना है.

Maruti Suzuki wagonR की खूबियां

इस कार में 7-inch touchscreen display, 4-speaker music system , steering-mounted audio controls, smartphone navigation, dual front airbags, ABS with EBD, rear parking sensors और hill-hold assist जैसे इंटीरियर फीचर्स मिलते हैं. ये कार  LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ जैसे चार वेरियंट में आती है. ये कार 23.56 से 34.05 kmpl का माइलेज देती है. ये पेट्रोल और डीजल दोनों ही फ्यूल वेरियंट में उपलब्ध है.

Maruti Suzuki wagonR के फीचर्स

फीचरMaruti Suzuki wagonR
एक्स शोरुम कीमत 5.55 – 7.38 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में मिलती है.
माइलेज23.56 to 34.05 kmpl का माइलेज देती है.
इंजन998 to 1197 cc का इंजन मिलता है.
सेफ्टी रेटिंग1 Star (Global NCAP) की सेफ्टी रेटिंग मिलती है.
ट्रांसमिसनManual & Automatic ट्रांसमिशन मिलता है.
सीट5 Seater कार है.

Maruti Suzuki wagonR एक बेहतरीन फीचर्स से लैस एक आकर्षक कार है, जिसमें कई सारी खूबियां मिलती हैं. आप इसे खरीद सकते हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories