Saturday, November 23, 2024
Homeऑटोतीन पहियों पर उछल-उछलकर चलती है ये सुपर Electric Car, एडवांस टेक्नोलॉजी...

तीन पहियों पर उछल-उछलकर चलती है ये सुपर Electric Car, एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई BYD YangWang U9

Date:

Related stories

BYD YangWang U9 Electric Car: चाइनीज कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने एक जबरदस्त सुपरकार को पेश किया है। BYD YangWang U9 सुपर Electric Car कार ने लॉन्च होते ही अपने एडवांस फीचर्स से धमाल मचा दिया है। आपको बता दें कि बीवाईडी ने इस कार को चीन के शंघाई ऑटो शो में प्रदर्शित किया है। कंपनी ने इस कार में ऐसी तकनीक दी है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

BYD YangWang U9 Electric Car की खूबियां

खबरों के मुताबिक, BYD YangWang U9 Electric Car में डीसस एक्स का एडवांस सस्पेंशन दिया गया है। इसकी सबसे बड़ी खूबी हैं ये कार रोड पर उछल-उछलकर चलेगी और इतना ही नहीं बल्कि ये कार 3 पहियो पर आराम से चल सकती है। कंपनी ने इस कार के फ्रंट राइड साइड पर पहिया नहीं लगाया था, इसके बाद भी ये सुपर कार काफी शानदार तरीके से सड़क पर चल रही थी।

BYD YangWang U9 Electric Car करेगी धमाका

BYD ने इस कार को पेश करके इलेक्ट्रिक सेगमेंट एक नया धमाका कर दिया है। कंपनी ने इस कार में बहुत ही एडवांस डंपिंग बॉडी कंट्रोल सिस्टम दिया है। साथ ही एयर बॉडी कंट्रोल सिस्टम की वजह से कार को हर तरफ से बराबर सपोर्ट मिलता है। कंपनी के मुताबिक, अगर कार के आगे का टायर फट जाता है तो इस सस्पेंशन की वजह से कार का आगे का हिस्सा ऊपर उठ जाएगा और ब्रेक रोटर्स सड़क पर नहीं लगेंगे। ऐसे में कार बड़े ही सामान्य तरीके से आगे चलती रहती है।

मॉडल BYD YangWang U9
रेंज 700km
ताकत 1100bhp
टॉर्क 1280nm

BYD YangWang U9 Electric Car के फीचर्स

बीवाईडी के मुताबिक, इस सिस्टम की वजह से कार का बॉडी रोल कम हो सकता है। इससे इमरजेंसी के टाइम पर कार में ब्रेकिंग लगाने में आसानी होगी। इन सबके पीछे डीसस एक्स इंटेलीजेंस सिस्टम, हायड्रोलिक और एयर बॉडी कंट्रोल सिस्टम काम करता है।

BYD YangWang U9 Electric Car की रेंज

BYD YangWang U9 Electric Car में चार मोटर का सेटअप दिया गया है। इतनी क्षमता पर ये कार 1100bhp की ताकत और 1280nm का टॉर्क पैदा करती है। ये कार सिर्फ 2 सेकेंड में 100km प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। दावा किया जा रहा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 700km की रेंज दे सकती है।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories