Home ऑटो Mahindra Thar 4X4 में अब किया गया ये जबरदस्त बदलाव, जल्द ही...

Mahindra Thar 4X4 में अब किया गया ये जबरदस्त बदलाव, जल्द ही नए अवतार में आएंगी नजर

0

Mahindra Thar 4X4: देश की वाहन निर्माता कंपनी मंहिद्रा एंड मंहिद्रा ने अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी कार थार का 4X4 वेरिएंट अब दो नए कलर ऑप्शन एवरेस्ट व्हाइट और ब्लेजिंग ब्रांज में लॉन्च कर दिया है। लेकिन अभी तक ये रंग सिर्फ पुराने वेरिएंट में ही आते थे। अब थार 4X4 वेरिएंट इन दो नए कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में कुल छह गैलेक्सी ग्रे, एवरेस्ट व्हाइट, रेज रेड, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन ब्लू और ब्लेजिंग ब्रॉन्ज रंगो में उपलब्ध है। तो पढ़िए इस नए रंग वाली थार एसयूवी के बारे में सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: MAHINDRA THAR और JEEP WRANGLER में कौन सी SUV कार है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, एक क्लिक में जानें बड़ी कंपैरिजन

Thar 4X4 जल्द ही नए अवतार में आएगी नजर

मीडिया में जारी रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी थार को अब 4X4 को एक एवलॉन्च स्टाइल के साथ एवरेस्ट व्हाइट शेड कलर ऑप्शन में लाने की प्लानिंग कर रही है। इससे यह उम्मीद की जा रही है कि थार अब नए अवतार में लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने हाल ही में इसको लेकर पोस्ट की थी जिसमें थार 4WD में एवरेस्ट व्हाइट शेड में दिखाई दे रही है।

Mahindra Thar स्पेसिफिकेशन

भारत में महिंद्रा थार एसयूवी कार को ऑफ रोडिंग का एक्सपीरिएंस देने के लिए दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। यह एसयूवी कार 2.2 लीटर टर्बो चार्ज डीजल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरवॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा इसका एक 1.5 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट भी मार्केट में आता है।

Model Mahindra Thar 4X4
Engine 2184CC mHawk 130 CRDe Diesel, 1497CC D117 CRDe Diesel, 1997CC mStallion 150 TGDi Petrol
Power 97 @ 3750, 87.2 @ 3500, 112 @ 5000
Torque 300 @ 1600-2800, 300 @ 1750 – 2500, 300 @ 1250-3000
Transmission 6-Speed Manual (AX Opt), 6-Speed Manual / 6-Speed Torque Converter Automatic (for LX)
Seating capacity 4
Drive Type 2X2, 4X4
Fuel tank capacity 57L, 45L, 57L
New Color Everest White and Blazing Bronze

 

Mahindra Thar की कीमत

Mahindra Thar की कीमत की बात करें तो शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11.62 लाख रुपये से शुरू होकर 19.85 लाख रुपये एक्स शोरूम, दिल्ली के बीच है।

ये भी पढ़ें: HYUNDAI अपनी AURA, I20 और GRAND I10 NIOS कारों पर दे रही भारी डिस्काउंट, जल्दी करें कहीं ऑफर हाथ से न निकल जाए

Exit mobile version