Maruti Suzuki Wagonr: देश के कार बाजार में अच्छी-खासी हिस्सेदारी रखने वाली कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कारों के लिए काफी लोकप्रिय हैं। इन दिनों कई देसी और कई विदेशी कंपनियां एसयूवी सेगमेंट पर अधिक ध्यान दे रही हैं। इसके पीछे की वजह साफ है कि इंडियन मार्केट में एसयूवी की काफी अच्छी मांग बनी हुई है। ऐसे में दूसरी तरफ, कई कार कंपनियां हैचबैक सेगमेंट के भी नए मॉडल लाने की तैयारी कर रही हैं। मगर अभी इनकी इतनी अधिक डिमांड नहीं है। इसी बीच मारुति सुजुकी की एक फेमस हैचबैक कार (Maruti Suzuki Wagonr) अपनी खूबियों की वजह से चर्चा में बनी हुई है।
Maruti Suzuki Wagonr Tour H3 की खूबियां
मारुति सुजुकी वैगनआर कंपनी की सबसे मशहूर हैचबैक कार है। अगर आप माइलेज के लिहाज से कार लेने की सोच रहे हैं तो आप इस पर विचार कर सकते हैं। वैगनआर टूर एच3 के दो वेरिएंट मार्केट आते हैं। माइलेज के मामले में ये कार एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है।
Maruti Suzuki Wagonr Tour H3 फीचर्स
इस हैचबैक कार में आराम से 5 लोग बैठ सकते हैं। इसमें 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें फ्रंट पावर विडो, हीटर के साथ मैनुअल एसी, फ्रंट और रियर इंटीग्रेटेड हैडरेस्ट और काफी आरामदायक फीचर दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस फीचर दिया गया है।
फीचर्स | Maruti Suzuki Wagonr Tour H3 |
इंजन | 1 लीटर |
ताकत | 64bhp |
टॉर्क | 89Nm |
माइलेज | 34.73km |
Maruti Suzuki Wagonr Tour H3 की माइलेज और कीमत
इसका नॉर्मल वेरिएंट 25.40km की माइलेज देता है और इसका सीएनजी वेरिएंट 34.73km की माइलेज देता है। वैगनआर टूर एच3 के साधारण वेरिएंट की कीमत 5.50 लाख रुपये एक्सशोरुम और वैगनआर टूर एच3 के सीएनजी वेरिएंट की एक्सशोरुम कीमत 6.40 लाख रुपये है। इस कार को दो कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।