Home ऑटो बेस्ट माइलेज के लिए पेट्रोल स्कूटर खरीदने वाले TVS Jupiter 110 के...

बेस्ट माइलेज के लिए पेट्रोल स्कूटर खरीदने वाले TVS Jupiter 110 के ये 3 विकल्प जरुर जानें

TVS Jupiter 110 के बस्ट विकल्प Honda Activa 6G, Hero Pleasure Plus और Suzuki Access 125 जैसे शानदार स्कूटर हैं।

0
TVS Jupiter 110

TVS Jupiter 110: अगर आप भी पेट्रोल स्कूटर को बेस्ट माइलेज के लिए खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार TVS के सबसे ज्यादा बिकने वाले TVS Jupiter 110 के ये तीन विकल्प जरुर जान लें। इससे आपको फायदा होगा। ये स्कूटर 73,700 रुपए की एक्स शोरुम कीमत में आता है। इसमें ब्लूटूथ इंटीग्रेशन और मोबाइल चार्जिंग के लिए एलईडी डिस्प्ले जैसी खूबियां मिलती हैं।TVS Jupiter 110 को सीधी टक्कर Honda Activa 6G, Hero Pleasure Plus और Suzuki Access 125 से मिलती है। ये सभी स्कूटर 1 लाख की कीमत में आने वाले स्कूटर हैं, जिन्हें ग्राहकों के द्वारा काफी खरीदा जाता है।

TVS Jupiter 110 स्कूटर के फीचर्स

2024 TVS Jupiter 110
2024 TVS Jupiter 110
फीचर TVS Jupiter 110 स्कूटर
इंजन113.5cc सिंगल-सिलिंडर मोटर वाला इंजन मिलता है।
पावर/टॉर्क8bhp की पावर और 9.2Nm का पीक टॉर्क देता है।
माइलेज82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
फ्यूल टैंक5.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
टायर12-inch के टायर मिलते हैं।
कनेक्टिविटीब्लूटूथ इंटीग्रेशन और मोबाइल चार्जिंग के लिए एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है।
स्पीड82 kmph की टॉप स्पीड दे सकता है।
खूबीiGO Assist technology जैसी खूबी से लैस है।

Honda Activa 6G स्कूटर की कीमत और फीचर्स

Honda Activa 6G स्कूटर की एक्स शोरुम कीमत 77,712 रुपए है।

फीचरHonda Activa 6G
इंजन109.51 cc का इंजन मिलता है।
टॉर्क4,500 rpm पर 10.5 Nm की टॉर्क देता है।
पावर7.73 bhp की पावर देता है।
माइलेज47 kmpl का माइलेज दे सकता है।
ब्रेकड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
फ्यूल टैंक5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
स्पीड85 Kmph की स्पीड मिलती है।

Hero Pleasure Plus स्कूटर की कीमत और फीचर्स

Hero Pleasure Plus स्कूटर की एक्स शोरुम कीमत 70,838 रुपए से लेकर 82,738 तक है।

फीचरHero Pleasure Plus स्कूटर
इंजन110.9 cc का इंजन मिलता है।
टॉर्क8.70 Nm की टॉर्क देता है।
पावर8.1 PS का पावर देता है।
माइलेज50 kmpl का माइलेज दे सकती है।
ब्रेकड्रम ब्रेक के साथ Integrated Braking System दिया गया है।
फ्यूल टैंक4.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिल रहा है।
कनेक्टिविटीBluetooth कनेक्टिविटी मिलती है।
टॉप स्पीड78 kmph की टॉप स्पीड दे सकता है।

Suzuki Access 125 स्कूटर की कीमत और फीचर्स

Suzuki Access 125 स्कूटर को 82,263 रुपए की एक्स शोरुम कीमत में उतारा गया है। 

फीचरSuzuki Access 125 स्कूटर
इंजन124 cc का इंजन मिलता है।
माइलेज45 kmpl का माइलेज दे सकता है
टॉर्क10 Nm @ 5500 rpm की टॉर्क देता है।
पावर8.6 bhp @ 6750 rpm की पावर देता है।
फ्यूल टैंक5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
टॉप स्पीड85 km/h की टॉप स्पीड दे सकता है।
ब्रेकCBS/ Drum ब्रेक दिए गए हैं।
बूट स्पेस21.8-लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

इन स्कूटर्स के फीचर्स को देखने के बाद आपका कंफ्यूजन दूर हो गया होगा। अब आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी को भी खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।    

Exit mobile version