Monday, December 23, 2024
HomeऑटोRoyal Enfield को जवाब देने के लिए Bajaj लॉन्च करेगी 350CC इंजन...

Royal Enfield को जवाब देने के लिए Bajaj लॉन्च करेगी 350CC इंजन की जबरा बाइक, देख कहेंगे-कमाल हो गया?

Date:

Related stories

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Bajaj & Triumph 350CC & 250CC Bike: Royal Enfield ने हाल ही में अपनी दो बाइक्स को लॉन्च किया है और इसके अलावा इस ही कंपनी की Hunter 350 (हंटर 350) मोटरसाइकिल ने पिछले साल 2022 का बाइक ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता है। ऐसे में दो पहिया निर्माता कंपनी Bajaj भी अब अपनी 350CC सेगमेंट में Royal Enfield नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए कंपनी ने ब्रिटिश कंपनी Triumph (ट्रायंफ) के साथ 350CC वाली मोटरसाइकिल को बनाने के लिए साझेदारी की है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि 350CC वाली मोटरसाइकिल के साथ 250CC वाली बाइक को भी लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि बजाज की अपकमिंग 350CC बाइक लॉन्च होने के बाद Royal Enfield की Hunter 350 को टक्कर देगी।

ये भी पढ़ें: क्या Bajaj Pulsar 220F को दिन में तारे दिखा पाएगी Hero की नई Karizma बाइक? जानने के लिए तुरंत देखें कंपैरिजन

अपकमिंग 350CC और 250CC  बाइक

Bajaj और Triumph की साझेदारी के साथ आने वाली ये 350CC मोटरसाइकिल इस साल के अंत में भारत में लॉन्च की जा सकती है और इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपए से 2.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इसके अलावा एक 250CC वाली बाइक भी मार्केट में पेश की जा सकती है। इन दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप बड़ा दांव खेलते हुए दूसरी कंपनी Royal Enfield को टककर देगी। हाल ही के दिनों में पुणे के अन्दर बजाज और ट्रायंफ के एक टेस्टिंग मॉडल को भी स्पॉट किया गया है।

अपकमिंग 350CC और 250CC  बाइक की संभावित स्पेसिफिकेशन

बता दें कि आने वाली 350CC वाली बाइक का इंजन 40Bhp की मैक्सिमम पावर दे सकता है और वहीं 250CC इंजन वाले इंजन में 30Bhp की पावर देखने को मिल सकती है। दोनों इंजने के साथ बाइक में लिक्विड कूलिंग, एबीएस और स्लिपर क्लच जैसे कई सारे दूसरे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

यह भी कहा जा रहा है कि 250CC मॉडल वाली बाइक को भारत में ही लॉन्च किया जा सकता है और 350CC वाले वेरिएंट को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि भारत में अभी 350CC सेगमेंट में सिर्फ Royal Enfield का ही दबदबा है। Royal Enfield से टक्कर देने के लिए Bajaj ने पहले भी अपनी Dominar बाइक को लॉन्च किया था।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories