Monday, December 23, 2024
HomeऑटोTop 10 Discontinued Cars: अब सड़कों पर कभी नहीं दिखेंगी Honda...

Top 10 Discontinued Cars: अब सड़कों पर कभी नहीं दिखेंगी Honda City और Maruti समेत ये 10 गाड़ियां, देख टूट जाएगा दिल

Date:

Related stories

Top 10 Discontinued Cars: आज एक अप्रैल का दिन है। आज से भारत में BS6 सेकेंड स्टेज नियमों के तहत सख्त RDE Norms लागू हो जाएंगे। इस नियम के आते ही बहुत सी कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों के मॉडल्स को बाजारों से हटा दिया है। नजर से उन कारों को हटाया गया है जिन कारों के इंजन Emission Norms के अनुसार नहीं थे। अपनी कारों को बाजार से हटाने में कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इनमे Renault, Honda, Maruti Suzuki, Hyundai Motors, Mahindra और Tata Motors की कारें शामिल हैं। आइए जानते हैं कंपनी ने अपनी कौन सी कारों के मॉडल्स को आज यानी 1 अप्रैल से बंद कर दिया है।

Tata Altroz Diesel

कंपनी ने अपनी Tata Altroz Diesel को 1 अप्रैल से बंद कर दिया है। यह कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर डीजल में आती थी जो 88 bhp की पॉवर देती थी और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करती थी  अब Tata Altroz Diesel की जगह Tata Altroz टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट सहित केवल पेट्रोल वेरिएंट में मौजूद है।

Nissan Kicks

1 अप्रैल से निसान किक्स को भी बंद कर दिया गया है। अब निसान किक्स 9.49 लाख रुपए से शुरू होने वाले पो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

Honda City 4th Generation

होंडा सिटी 4th Generation को भी अलविदा कह दिया गया है। इसकी 5th जनरेशन कार बाजारों में दस्तक दे चुकी है जिसकी शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपए है।

Honda WRV 

होंडा WRV की भी घर वापसी हो चुकी है। इस कार का इंजन भी RDE Norms के अनुसार नहीं था जिसके कारण इसे अलविदा कहा गया है।

Mahindra Marazzo

Mahindra ने अपनी Marazzo कार को बाजारों से हटा दिया है। यह नए नियमों और मानदंडों पर खरी नहीं उतर रही जिसके कारण इसे हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: किसी किले से कम नहीं  PM Modi की ये कार!  Mercedes Maybach S650 के फीचर्स देख खरीदने का करेगा मन

Mahindra KUV 100

Mahindra KUV 100 का इंजन Emission Norms के अनुसार नहीं था जिसके कारण इसे भी बाजारों से अलविदा कहना पड़ा। कंपनी ने अपनी इस कार को ऑटोमोबाइल सेक्टर से बाहर कर दिया है।

Maruti Suzuki Alto 800

Maruti Suzuki Alto 800 को भी 1 अप्रैल से बंद कर दिया गया है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

Reno Kwid

Reno Kwid को भी बाजारों से बाहर कर दिया गया है। यह कंपनी की एक छोटी कार है जिसमें 800 सीसी का इंजन दिया गया था।

Honda Jazz

01 अप्रैल से होंडा जैज को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। इसमें BS4 इंजन दिया गया था जो RDE Norms के खिलाफ था इसलिए इसे डिस्कन्टून्यू कर दिया गया है।

Skoda Octavia

Skoda Octavia एक सेडान कार है। Skoda Octavia हाइब्रिड इंजन के साथ वापसी कर सकती है।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

Latest stories