Monday, December 23, 2024
HomeऑटोTop 5 Affordable Electric Cars: Tata, Hyundai और Mahindra की इन कारों...

Top 5 Affordable Electric Cars: Tata, Hyundai और Mahindra की इन कारों में मिलती है तगड़ी रेंज, फटाफट जानें खास डिटेल

Date:

Related stories

Top 5 Affordable Electric Cars: देश के ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक कारों का बोलबाला काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कई देसी और विदेशी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने नए मॉडलों को लाने की तैयारियां कर रही हैं। अगर आप इन दिनों किसी इलेक्ट्रिक कार को खोज रहे हैं तो एक बार इस खबर को ध्यान से पढ़िए, इससे आपको अच्छी जानकारी मिल सकती है।

Tata Tiago EV की खूबियां

टाटा मोटर्स की टियागो ईवी एक शानदार कार है। इस कार में सिंगल चार्ज पर 315KM की रेंज का दावा किया जाता है। कंपनी ने इसमें दो बैटरी पैक दिए हैं। इस कार को 58 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो सकती है। टाटा ने इस कार में दमदार स्टाइल के साथ कई खास खूबियां दी है। इसके XE MR वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है।

फीचर्सTata Tiago EV
बैटरी19.2kwh
रेंज315KM
ताकत60bhp
टॉर्क110nm

Tata Nexon EV की खास जानकारी

टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार एक दमदार गाड़ी है। कंपनी ने इसमें 312KM की रेंज का दावा किया है। ये कार 141bhp की ताकत और 250nm का टॉर्क देती है। इस कार में कमाल के फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 15 लाख रुपये है।

फीचर्सTata Nexon EV
बैटरी3.3kwh-7.2kwh
रेंज312KM
ताकत141bhp
टॉर्क250nm

Hyundai Kona Electric के फीचर्स

साउथ कोरिया की कार कंपनी हुंडई मोटर्स की इस कार में दो बैटरी पैक दी गई है। इस कार में इलेक्ट्रिक सनरुफ के साथ फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स मिलती है। ये कार सिंगल चार्ज पर 452km की रेंज देती है। इसके ऑटोमेटिक प्रीमियम कार की एक्सशोरूम कीमत 2384000 रुपये (नई दिल्ली) है।

फीचर्सHyundai Kona Electric
बैटरी64kwh
रेंज452km
ताकत201BHP
टॉर्क250nm

MG ZS EV की खासियत

एमजी कंपनी की इस कार में ऑटो हैडलाइट्स, क्रूज कंट्रोल और सेफ्टी का भी काफी ध्यान रखा गया है। ये कार सिंगल चार्ज पर 461km की रेंज का दावा करती है। इसमें ईएसपी के साथ चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इस कार की एक्सशोरुम कीमत 23.38 लाख रुपये है।

फीचर्सMG ZS EV
बैटरी50.03KWH
रेंज461km
ताकत173BHP
टॉर्क250nm

Mahindra XUV400 के स्पेसिफिकेशन्स

महिंद्रा की इस कार में दो बैटरी पैक दिए गए हैं। इसमें 34.5KWH बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 375KM की रेंज देता है। वहीं, 39.4KWH बैटरी पैक 456KM की रेंज देता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 15.99 लाख से लेकर 19.39 लाख रुपये है।

फीचर्सMahindra XUV400
बैटरी34.5KWH-39.4KWH
रेंज375KM-456KM
ताकत150bhp
टॉर्क310nm

इस आर्टिकल में सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories