Home ऑटो Top 5 Bikes Under 60000: स्कूटर से भी सस्ती हैं Bajaj,TVS और...

Top 5 Bikes Under 60000: स्कूटर से भी सस्ती हैं Bajaj,TVS और Hero की ये बाइक्स, धांसू माइलेज के साथ मिलता है तगड़ा लुक

0
Top 5 Bikes Under 60000

Top 5 Bikes Under 60000: भारत में अक्सर लोगों को ज्यादा माइलेज वाली मोटरसाइकिल चाहिए होती है। मगर उनकी कीमत अधिक होने की चलते वह सही विकल्प का चयन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में जो 60000 रुपये के भीतर गजब की माइलेज देती है।

Bajaj Platina

बजाज प्लेटिना 100 अपने शानदार लुक्स की वजह से काफी चर्चा में बनी रहती है। इस बाइक में 102cc का सिंगल सिलेंडर के साथ एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें 7.9ps की ताकत और 84KM प्रति लीटर की माइलेज का दावा किया जाता है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 52915 रुपये है।

मॉडल Bajaj Platina
इंजन 102cc
ताकत 7.9ps
टॉर्क 8.3nm
माइलेज 84KM

ये भी पढ़ें: HERO SPLENDOR ELECTRIC लॉन्च होने के बाद भारतीय ऑटो मार्केट में मचाएगी तहलका, सिंगल चार्ज पर 300 किमी की रेंज के साथ होंगी ये खासियतें

Bajaj CT 100

बजाज की Bajaj CT 100 में 115CC का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। कंपनी दावा करती है इसमें 104KM की माइलेज मिलेगी। वहीं, इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 57104 रुपये है।

मॉडल Bajaj CT 100
इंजन 115cc
ताकत 7.9ps
टॉर्क 8.34nm
माइलेज 104km

TVS Radeon

भारत में टीवीएस की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में TVS Radeon एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है। टीवीएस की ये बाइक बजट सेगमेंट में काफी मशहूर है। इसमें 109.7CC का सिंगल सिलेंडर लिक्विड एयरकूल्ड इंजन मिलता है। कंपनी इसमें 73KM की माइलेज का दावा करती है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 59925 रुपये है।

मॉडल TVS Radeon
इंजन 109.7CC
ताकत 8.19ps
टॉर्क 8.7nm
माइलेज 73KM

Hero HF 100

हीरो मोटोकॉर्प की बजट सेगमेंट में Hero HF 100 काफी धांसू बाइक है। इसमें 97.2cc का सिंगल सिलेंडर दिया गया है। ये बाइक 8ps की ताकत और 8.7nm का टॉर्क पैदा करती है। कंपन का दावा है कि इसमें 83km की माइलेज मिलती है। वहीं, इस बाइक की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 56968 रुपये है।

मॉडल Hero HF 100
इंजन 97.2cc
ताकत 8ps
टॉर्क 8.7nm
माइलेज 83km

Hero HF Delux

इस लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प की Hero HF Delux बाइक का नाम भी शामिल है। कंपनी ने इसमें काफी धांसू फीचर्स दिए हैं। इसमें 97.2cc का सिंगल सिलेंडर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70km की माइलेज देती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 59990 रुपये है।

मॉडल Hero HF Delux
इंजन 97.2cc
ताकत 8ps
टॉर्क 8.7nm
माइलेज 70km

ये भी पढ़ें: IPHONE 15 का इंतजार कर रहे यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, नहीं मिलेंगे ये खास फीचर

 

 

 

 

Exit mobile version