Home ऑटो Top 5 Cheapest Electric Scooters: OLA, Hero, Techo समेत ये मॉडल्स किफाएती...

Top 5 Cheapest Electric Scooters: OLA, Hero, Techo समेत ये मॉडल्स किफाएती दाम में देते हैं धांसू रेंज, जबरदस्त हैं खूबियां

Top 5 Cheapest Electric Scooters: देश में सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं ओला एस 1 एक्स टेको इलेक्ट्रा नियो इवोलेट पोनी बेनलिंग ओरा हीरो इलेक्ट्रिक ओप्टिमा सीएक्स। जानें इनकी खूबियां और फीचर्स

0
Cheapest Electric Scooter

Top 5 Cheapest Electric Scooters: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कंपनियां धड़ाधड़ नए मॉडलों को लाने की तैयारी कर रही है। मगर हम इस खबर में आपको अब तक के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Top 5 Cheapest Electric Scooters) की जानकारी दे रहे हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में किसी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल से लाभ हो सकता है। जानें पूरी खबर।

OLA S1 X की जानकारी

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के OLA S1 X वेरिएंट में काफी बढ़िया फीचर्स और डिजाइन मिलता है। इसमें 151KM की रेंज मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 90KM प्रति घंटा है। ये 7 कलर ऑप्शन के साथ आता है, इसकी एक्सशोरुम कीमत 89999 रुपये है।

Techo Electra Neo की रेंज

सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश करने वालों के लिए ये स्कूटर एक शानदार विकल्प हो सकता है। इसमें 55-60KM की रेंज मिलती है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 55053 रुपये (दिल्ली) है।

Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबी

Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए शानदार मॉडल हो सकता है। इसमें 80KM की रेंज का दावा किया गया है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 57999 रुपये (दिल्ली) है।

Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत

Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर में 120KM की रेंज का दावा किया गया है। ये स्कूटर 65KM की टॉप स्पीड देता है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 121683 रुपये (दिल्ली) का दावा किया गया है।

Hero Electric Optima CX की धांसू रेंज

हीरो कंपनी का ये स्कूटर 140KM की रेंज देता है। ये 45KM की टॉप स्पीड के साथ 5 घंटे में चार्ज हो जाता है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 85190 रुपये (दिल्ली) का दावा किया गया है।

इस बात का ध्यान रहे कि यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ख्याल रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version