Monday, November 18, 2024
HomeऑटोTop 5 CNG Hatchbacks: Maruti Suzuki Swift से लेकर Tata Punch...

Top 5 CNG Hatchbacks: Maruti Suzuki Swift से लेकर Tata Punch तक, ये 5 हैचबैक CNG कार हैं सस्ती और अच्छी

Date:

Related stories

महंगी गाड़ियों को टक्कर देते हुए Best Selling Car का ताज इन सस्ती कारों के सिर सजा, देखते ही खरीद लेंगे

Best Selling Car की इन सस्ती कारों को खूब पसंद किया जा रहा है।। अगर आपका बजट बहुत ही कम है तो आप इसे खरीद सकते हैं। इन सभी कारों में आपको काफी अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं।

Maruti Wagonr CNG को 1.4 लाख रुपए में ला सकते हैं घर! 34km की माइलेज और नए फीचर्स कर देंगे दंग

अगर आप Maruti Wagonr को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह कार केवल 1.4 लाख रुपये में अपने घर ला सकते हैं। यह कंपनी की मशहूर हैचबैक कारों में से एक है और इसका सीएनजी वेरिएंट भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इस नवरात्रि Maruti, Hyundai और Tata की ये कारें आपके लिए हो सकती हैं Best Options!

चैत्र नवरात्रि के मौके पर मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर्स की इन गाड़ियों को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। इनमें Maruti WagonR, Alto k10, Tata Nexon, Tata Punch, Hyundai Venue, Grand i10 Nios और Dzire जैसी कई कारें शामिल हैं।

Top 5 CNG Hatchbacks: अगर आप कोई सस्ती और अच्छी CNG हैचबैक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार इन गाड़ियों पर नजर डाल लीजिए. आज हम आपको किफायती कीमत में आने वाली Maruti Suzuki Swift सहित Maruti Wagon R CNG, Hyundai Grand i10 Nios Sportz CNG और Tata Punch Pure जैसी CNG गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. ये सस्ती और अच्छी कारें हैं। इनकी ग्राहकों के द्वारा काफी सेल भी की जाती है.

Maruti Suzuki Swift CNG की कीमत और फीचर्स

Maruti Suzuki Swift 2024
Maruti Suzuki Swift 2024

 Maruti Suzuki Swift CNG की एक्स शोरुम कीमत 8,19,500 रुपये है.

फीचरMaruti Suzuki Swift CNG
इंजन1.2 लीटर का जी-सीरीज डुअल वीवीटी इंजन मिलता है.
पावर69.75 पीएस की पावर देती है.
टॉर्क101.8 न्यूटन मीटर की टॉर्क देती है.
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है.
माइलेज32.85 km/kg का माइलेज दे सकती है.
सेफ्टी फीचर्स6 Airbags, 3 Point Seat Belt, Hill Hold Control, ESC, Anti Lock Braking System और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
अन्य फीचर्स 7-inch touchscreen infotainment system, 60:40 split seats, rear AC vents, wireless charger, automatic climate control जैसे अन्य फीचर्स मिलते हैं.

Maruti Wagon R CNG की कीमत और फीचर्स

Top 5 Affordable Cars in 2024
Maruti Suzuki WagonR

Maruti Wagon R CNG की एक्स शोरुम कीमत 6.45 लाख रुपए के आस-पास है।

फीचरMaruti Suzuki Wagon R CNG
इंजन998 cc, 3 cylinder inline, 4 valves/cylinder, DOHC
का इंजन दिया गया है.
पावर56 bhp power 5300 rpm की पावर देती है.
टॉर्क82.1Nm @ 3400rpm टॉर्क देती है.
माइलेज34.05 kmpl का माइलेज दे सकती है.
गियरबॉक्सManual – 5 Gears गियरबॉक्स मिलते हैं.
सेफ्टी रेटिंग1 star (Global NCAP) की रेटिंग प्राप्त है.

Hyundai Grand i10 Nios Sportz CNG की कीमत और फीचर्स

Hyundai-Grand-i10-Nios-1

Hyundai Grand i10 Nios Sportz CNG कार की एक्स शोरुम कीमत 8.23 लाख है। 

फीचरHyundai Grand i10 Nios Sportz CNG
इंजन1197 cc का इंजन मिलता है.
पावर68 bhp @ 6000 rpm की पावर देती है.
टॉर्क95.2 Nm @ 4000 rpm टॉर्क देती है.
माइलेज27 km/kg का माइलेज देती है.
गियरबॉक्सManual – 5 Gears गियरबॉक्स मिलते हैं.
सेफ्टी रेटिंग2 star (Global NCAP) की सेफ्टी रेटिंग दी गई है.

Tata Punch Pure iCNG की कीमत और फीचर्स

Tata Punch Pure iCNG के फीचर्स और कीमत 7.23 रुपए है.

फीचरTata Punch Pure iCNG
इंजन1199 cc, 3 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, SOHC इंजन मिलता है.
पावर72 bhp @ 6000 rpm की पावर देती है.
टॉर्क103 Nm @ 3250 rpm की टॉर्क देती है.
ट्रांसमिशन5 मैनुअल ट्रांसमिशन मिलते हैं.
सेफ्टी रेटिंग5 Star (Global NCAP) की सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है.

Hyundai Exter S 1.2 CNG MT की कीमत और फीचर्स

Hyundai Exter

Hyundai Exter S 1.2 CNG MT की एक्स शोरुम कीमत 8.43 लाख रुपए एक्स शोरुम कीमत है.

फीचरHyundai Exter S 1.2 CNG MT
इंजन1197 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC इंजन मिलता है.
पावर68 bhp @ 6000 rpm की पावर देती है.
टॉर्क95.2 Nm @ 4000 rpm टॉर्क देती है.
माइलेज27.1 kmpl माइलेज देती है.
ट्रांसमिशन5 मैनुअल ट्रांसमिशन मिलते हैं.
सेफ्टी6 Airbags सेफ्टी के लिए मिलते हैं.

ये सभी CNG गाड़ियां ग्राहकों के द्वारा खूब खरीदी जाती हैं.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories