Home ऑटो Top 5 Street Bikes Under 1.5 Lakh: TVS, Honda और Bajaj समेत...

Top 5 Street Bikes Under 1.5 Lakh: TVS, Honda और Bajaj समेत ये कंपनियां देती हैं शानदार ऑप्शन, सेफ्टी और फीचर्स हैं फर्स्ट क्लास

Top 5 Street Bikes Under 1.5 Lakh: टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 यामाहा एफडेज एफआई होंडा यूनिकॉर्न बजाज पल्सर एन160 हीरो एक्सट्रीम 160आर बाइक आपके लिए अच्छे स्ट्रीट बाइक ऑप्शन हो सकते हैं। इसमें फीचर्स से लेकर इंजन तक काफी शानदार दिया गया है।

0
Top 5 Street Bikes Under 1.5 Lakh

Top 5 Street Bikes Under 1.5 Lakh: देश में इन दिनों स्ट्रीट बाइक्स का चलन काफी बढ़ गया है, ऐसे में अगर आप भी किसी स्ट्रीट बाइक्स को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम इस खबर में आपके लिए टॉप 5 स्ट्रीट बाइक्स जोकि 150000 रुपये के अंदर आती हैं। जानें पूरी डिटेल।

TVS Apache RTR 160 के फीचर्स

टीवीएस की इस बाइक में स्कॉयर इंजन मिलता है। इसमें RT-FI तकनीक दी गई है। इसमें मिग सस्पेंशन के साथ रेस अर्गोनॉमिक्स फीचर भी दिया गया है। ये बाइक सिंगल चैनल सुपर मोटो एबीएस तकनीक के साथ आती है। इसके ड्रम वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 119420 रुपये (दिल्ली) है।

फीचर्सTVS Apache RTR 160
इंजन159.7cc
ताकत15.82bhp
टॉर्क13.85nm

Yamaha FZ FI की खूबियां

स्ट्रीट बाइक की कैटेगरी में यामाहा कंपनी का काफी अच्छा नाम है। ये बाइक ई-20 फ्यूल के साथ चल सकती है। इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 129400 रुपये (दिल्ली) है।

फीचर्सYamaha FZ FI
इंजन149cc
ताकत12.2bhp
टॉर्क13.3nm

Honda Unicorn की जानकारी

होंडा की इस बाइक में 160CC का इंजन मिलता है। इसका फ्रंट काउल काफी प्रीमियम है। इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक के Unicorn-OBD2 वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 109800 रुपये (दिल्ली) है।

फीचर्सHonda Unicorn
इंजन162.7cc
ताकत12.73bhp
टॉर्क14nm

Bajaj Pulsar N160 की खासियत

बजाज की ये बाइक नेक्ड स्ट्रीट बाइक है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ ड्यूल चैनल एबीएस तकनीक मिलती है। साथ ही गियर इंडीकेटर भी दिया गया है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 130560 रुपये (नई दिल्ली) है।

फीचर्सBajaj Pulsar N160
इंजन164.82cc
ताकत15.68bhp
टॉर्क14.65nm

Hero Xtreme 160R की खूबियां

हीरो एक्सट्रीम 160आर एक शानदार स्ट्रीट बाइक है। इस में ट्रिप एनालिस्ट, व्हीकल स्टार्ट अलर्ट, लाइव ट्रैकिंग, स्पीड अलर्ट, हीरो लोकेट और टू-वे अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 121636 रुपये (दिल्ली) है।

फीचर्सHero Xtreme 160R
इंजन163cc
ताकत15bhp
टॉर्क14nm

इस आर्टिकल में सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी बाइक को खरीदने से पहले अपनी पसंद और अपने बजट का खास ध्यान रखें। साथ ही किसी अच्छे बाइक एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version