Friday, November 22, 2024
HomeऑटोTop Cars Under 12 Lakh: Hyundai, Maruti और Mahindra की इन गाड़ियों...

Top Cars Under 12 Lakh: Hyundai, Maruti और Mahindra की इन गाड़ियों में मिलते हैं कई धांसू फीचर्स, आपका दिल जीत लेंगी ये खूबियां!

Date:

Related stories

Upcoming Car 2023: फेस्टिव सीजन में खूब मचेगी धूम, टाटा से लेकर हुंडई तक कंपनियां करेंगी इन शानदार कारों को लॉन्च

Upcoming Car 2023: भारत में फेस्टिव सीजन का बहुत महत्व होता है। भारतीय लोग आस्था में विश्वास रखते हुए इन दिनों में ऑटोमोबाइल बाजार से गाड़ियों की खरीदारी करते हैं। जिन्हें पहले भी खरीदारी करनी होती है वो भी कुछ दिनों तक रुक इन दिनों का इंतेजार करते हैं।

Top Cars Under 12 Lakh: देश में कार बाजार काफी अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है। अगर आप इन दिनों नई कार घर लाने की योजना बना रहे हैं तो आपको एक बार इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। हम इस खबर में एक से बढ़कर एक धांसू कार की जानकारी देने वाले हैं। इससे आपको नई कार खरीदने में काफी आसानी हो जाएगी। इस आर्टिकल में कई बड़ी कंपनियों की कारों के बताने में बताया जा रहा है, जो टॉप कार्स की अंडर 12 लाख (Top Cars Under 12 Lakh) में आती हैं। जानें क्या है इनकी डिटेल।

Hyundai i20 N Line के फीचर्स

हुंडई कंपनी की इस कार में बढ़िया एक्सटीरियर के साथ क्लासी इंटीरियर मिलता है। ये कार अपने सेगमेंट में काफी यूनिक फीचर्स देती है। अगर आपका बजट 12 लाख का है तो आप एक बार इस कार पर विचार कर सकते हैं। ये कार दमदार इंजन के साथ आती है। इसके 1 लीटर टर्बो GDi Petrol 6-Speed Manual N 6 वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 999490 रुपये (नई दिल्ली) है।

फीचर्सHyundai i20 N Line
इंजन1 लीटर
ताकत118bhp
टॉर्क172nm

Maruti Brezza की खासियत

इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की मशहूर एसयूवी ब्रेजा का भी नाम शामिल है। इस कार में शानदार इंटीरियर के साथ प्रीमियम डिजाइन मिलता है। ये कार आपको काफी अच्छा कंफर्ट दे सकती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये (नई दिल्ली) है।

फीचर्सMaruti Brezza
इंजन1.5 लीटर
पावर103bhp
टॉर्क138nm

Mahindra Bolero Neo की स्पेसिफिकेशन्स

महिंद्रा की बोलेरो नियो एसयूवी एक शानदार मजबूत कार है। इस कार में जबरदस्त खूबियों के साथ धमाकेदार इंटीरियर मिलता है। ये कार एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है। इसके एन4 डीजल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 962800 रुपये है।

फीचर्सMahindra Bolero Neo
इंजन1.5 लीटर
ताकत100bhp
टॉर्क260nm

यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी कार को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here