Monday, December 23, 2024
Homeऑटोधांसू फीचर्स के साथ Toyota Crown ने मारी एंट्री, जापान और अमेरिका...

धांसू फीचर्स के साथ Toyota Crown ने मारी एंट्री, जापान और अमेरिका के बाद भारत में भी हो सकती है लॉन्च

Date:

Related stories

Toyota Crown: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की Toyota Crown कार चर्चा का विषय बनी हुई है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने अपनी इस कार को जापान और अमेरिका समेत कई देशों में लॉन्च कर दिया है और साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस अनुसार Toyota Crown पहले से ही जापान में उपलब्ध है। हालांकि भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है और इसमें क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है? खबरों की मानें तो कंपनी ने अपनी Toyota Crown को लिमिटेड एडिशन के तौर पर पेश किया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी ने अपनी इस कार में कुछ खास फीचर्स जोड़े होंगे क्योंकि लिमिटेड एडिशन वाली कारों में कुछ खास फीचर्स दिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतें हुईं लीक, जानें कैसा होगा वनप्लस का पहला टैब

Toyota Crown में दिए जा सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने अपनी इस कार के तीन मॉडल्स को जापान और अमेरिका समेत कई देशों में लॉन्च किया है। इस कार को 9 रंगों में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अपने इस मॉडल को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें XLE, Limited और Platinum शामिल हैं। इस कार इस कार का इंजन लोगों को इंप्रेस कर रहा है। लिमिटेड ऑफर वाली इस कार में 2.4 लीटर का डायनमिक फोर्स, 4 सिलेंडर, DOHC, 16 Valves, D4S डुअल इंजेक्शन इंजन दिया गया है।

दिए जा रहे हैं ये फीचर्स

इस कार में टायर प्रेशर मॉनीटर सिस्टम, व्हीकल प्रोक्सिमिटी नोटिफिकेशन सिस्टम, कॉलिजन सेंसर, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर सीट रिमाइंडर, 8 एयरबैग्स, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, इंजन इमोबिलाइजर, फ्रंट एंड रियर पार्किंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनीटर, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट की सिस्टम, 12.3 मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले, डुअल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बैकअप कैमरा, पैनारोमिक व्यू मॉनीटर, अलॉय व्हील्स जैसे कई फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इस कार में दो आगे वाली सीट के पास कप होल्डर्स और दो पीछे वाली सीट के पास कप होल्डर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़े: अब नहीं लगाने होंगे डीलरशिप के चक्कर, Flipkart पर लिस्ट हुआ Hero Vida V1 Pro Electric Scooter

Latest stories