Home ऑटो 20 लाख के Toyota Innova Hycross Limited Edition में क्या है नया?

20 लाख के Toyota Innova Hycross Limited Edition में क्या है नया?

Toyota Innova Hycross Limited Edition को लॉन्च कर दिया गया है, इसमें कई बदलाव किए गए हैं जो कि, ग्राहकों को काफी पसंद आ सकते हैं।

0
Toyota Innova Hycross Limited Edition
Toyota Innova Hycross Limited Edition

Toyota Innova Hycross Limited Edition: अपनी लग्जरी गाड़ियों के लिए अलग ही पहचान बना चुकी Toyota ने अपने खास ग्राहकों के लिए Toyota Innova Hycross Limited Edition लॉन्च किया है। ये पेट्रोल GX वेरिएंट का एडिशन है। इस गाड़ी को 20.07 लाख रुपये से लेकर 20.22 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में पेश किया गया है।

Toyota Innova Hycross Limited Edition हुआ लॉन्च

ये गाड़ी 7-seater और 8-seater के साथ आयी है। अगर आपका लंबा-चौड़ा परिवार है तो ये आपके लिए काफी खास साबित हो सकती है।Toyota Innova Hycross Limited Edition में फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेटें दी गई हैं, जो इसके लुक को काफी अलग बनाती हैं। वहीं, इस कार के प्लैटिनम व्हाइट एक्सटीरियर पेंट शेड के लिए ग्राहक को 10 हजार के आस-पास की अलग से कीमत चुकानी पड़ सकती है। इसमें अलॉय व्हील्स की कमी है। जो कि, कुछ ग्राहकों को निराश कर सकते हैं।

Toyota Innova Hycross Limited Edition फीचर्स

फीचरToyota Innova Hycross Limited Edition
पावर169 bhp की पावर दी गई है।
टॉर्क 205Nm का टॉर्क दिया गया है।
इंजन2.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
गियरबॉक्सCVT automatic gearbox दिया गया है।

ग्राहक कब तक खरीद सकेंगे

Toyota Innova Hycross Limited Edition को दिसंबर में उपलब्ध कराया जाएगा। इस गाड़ी के इंटीरियर की अगर बात करें तो इसमें क्रोम गार्निश दिया गया है। इसका रेगुलर जीएक्स ट्रिम ब्लैक प्लास्टिक का बना है। इसके साथ ही इसमें फॉक्स वुड ट्रिम भी दिया गया है। एमपीवी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए ये अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Exit mobile version