Toyota Electric Car: भारत में जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। वैसे-वैसे ईवी सेगमेंट में काफी नए फीचर्स सामने आ रहे हैं। ऐसे में जापान की मशहूर कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर्स ईवी सेगमेंट में एक बड़े बदलाव पर तेजी से काम कर रही है। बताया जा रहा है कि टोयोटा एक सॉलिड स्टेट बैटरी का ऐलान किया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि टोयोटा आने वाले कुछ सालों अपनी कारों की (Toyota Electric Car) रेंज को और बेहतर करेगी।
Toyota लाएगी 1000KM की रेंज वाली बैटरी
ये भी दावा किया जा रहा है कि टोयोटा 1000KM की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही है। ये कार नई तकनीक पर आधारित होगी और इसमें सॉलिड स्टेट बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसा होने के बाद लोगों को एक बेहतर क्षमता वाली ईवी कार मिलेगी। वहीं, खबरों की मानें तो लोगों को काफी कम दाम पर एक शानदार रेंज वाली ईवी मिल सकेगी। इसके पीछे वजह है कि बैटरी की लागत होगी, जिस वजह से लोग कम कीमत पर ईवी कार खरीद पाएंगे।
ये भी पढ़ें: KTM Electric Scooter में मिलेगी 100KM की रेंज, इन तूफानी स्पेक्स को जानकर Ola और Hero की उड़ी नींद!
टेस्ला को मिलेगी कड़ी चुनौती
बताया जा रहा है कि टोयोटा ने फेमस इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला से मुकाबला करने के लिए एक खास प्लान बनाया है। कंपनी ने टेस्ला से भिड़ने के लिए अगली जनरेशन और उत्पादन क्षमता में सुधार होगा।
2026 तक हो सकती है लॉन्च
टोयोटा का प्लान है कि वह साल 2026 तक अपनी फास्ट रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दें। इसके लिए टोयोटा काफी जोर-शोर से काम कर रही है। टोयोटा ऐसी ईवी कार को तैयार कर रही है, जो सिंगल चार्ज पर 1000KM का सफर तय करेगी। वहीं, इस कार के आने से ईवी सेक्टर में काफी बड़ा बदलाव आएगा। टेस्ला की वाई सीरजी की इलेक्ट्रिक कार 530KM की रेंज देती है, टोयोटा इसे कड़ी टक्कर देगी।
सिर्फ 10 मिनट में फुल चार्ज
ये भी दावा किया जा रहा है कि टोयोटा एक ऐसी कार तैयार कर रही है, जो सिर्फ 10 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी। इससे बैटरी को लंबे समय तक चार्ज करने से राहत मिलेगी। हालांकि, अभी ये कार्य प्रगति पर है। आने वाले समय में इसकी अधिक जानकारी मिलेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।