Toyota: भारत में लगातार कारों का बाजार बढ़ रहा है। पेट्रोल सेगमेंट के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। इसी बीच इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जी हां, दरअसल जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) सेल्फ ड्राइविंग कार Toyota RAV4 की टेस्टिंग कर रही है। इस कार में LiDAR फीचर भी दिया गया है। आगे आर्टिकल में जानिए क्या है इस संबंध में पूरी डिटेल।
Toyota RAV4 को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट
आपको बता दें कि आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया यानी एआरएआई (ARAI) के साथ मिलकर टोयोटा कंपनी Toyota RAV4 कार की सेल्फ ड्राइविंग टेस्टिंग कर रही है। हाल ही इस कार को पुणे में स्पॉट किया गया है। इस खबर के सामने आते ही सेल्फ ड्राइविंग कार को लेकर कई तरह के दावे किए जाने लगे हैं।
LiDAR सेंसर से लैस टोयोटा कार की डिटेल
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Toyota RAV4 कार में LiDAR सेंसर लगाकर इसकी भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग के दौरान इस कार पर पीछे की तरफ एक स्टीकर लगा हुआ था, जिसपर लिखा था ऑन टेस्ट बॉय ARAI भारत सरकार।
टेस्टिंग के दौरान देखा गया है कि इस कार में कई LiDAR सेंसर लगे थे, LiDAR का मतलब है लाइट डिटेक्शन और रेंजिंग। जो कि लेजर की मदद से चारों तरफ कार की 3डी मैपिंग का काम करता है। ये लाइट का उपयोग करके रडार पर काम करता है। साथ ही मिलियंस ऑफ टाइम पर सेकंड में लेजर पल्स बाहर निकालता है।
Toyota RAV4 की आधिकारिक जानकारी नहीं
एआरएआई भारत सरकार की संस्था है, जो कि गाड़ियों की सेफ्टी, एमिशन और दूसरे मानकों का परीक्षण करती है। उधर, Toyota RAV4 कार की कोई अधिक जानकारी नहीं है। इस कार को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में भी कोई आधिकारिक बयान नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।