Tuesday, November 5, 2024
HomeऑटोYamaha और TVS की इन बाइक्स ने कार के फीचर से उड़ाया...

Yamaha और TVS की इन बाइक्स ने कार के फीचर से उड़ाया गर्दा, देखते ही बढ़ जाएगी धड़कन

Date:

Related stories

Traction Control Bikes: क्या आप जानते हैं कि भारत में बहुत से ऐसे दो पहिया वाहन हैं जिनमें कार में मिलने वाला फीचर Traction Control मिलता है। इनकी रेंज थोड़ी सी हाई होती है। इन वाहनों की लिस्ट में Yamaha की MT 15 V2, Yamaha R15 V4 और Kawasaki Ninja ZX-10R जैसी बाइक शामिल हैं। इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी बाइक हैं जिनमें ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है। ऐसे में अगर आप भी नई बाइक खरीदना चाहते हैं जिसमें Traction Control फीचर दिया जाता है तो आप इन बाइकों में से अपनी पसंदीदा बाइक चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Okaya के Electric Scooter को लाओ और थाईलैंड की सैर पर जाओ, ऑफर देख टूट पड़े ग्राहक!

Yamaha MT 15 V2

सबसे पहले हम बात करेंगे Yamaha की MT 15 V2 की। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1,68,400 रुपए है। इसका माइलेज बेहद जबरदस्त है। यह बाइक 56.87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसमें 155 सीसी का इंजन दिया जा रहा है जो 18.4 PS की पॉवर और 14.1 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Brand Yamaha
Model Yamaha MT 15 V2
Engine Displacement 155 cc
Max Power 18.4 PS
Max Torque 14.1 Nm
Engine Type Liquid Cooled, 4 Stroke, SOHC, 4 Valve
Fuel Capacity 10 Liters
ABS Single Channel
Mileage 56.87 kmpl
Brakes Disc

Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4 की एक्सशोरूम कीमत 1,80,900 रुपए से शुरू होकर 1,93,900 रुपए तक जाती है। यह बाइक 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 155 सीसी का इंजन दिया जा रहा है जो 18.4 PS की पॉवर और 14.1 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Brand Yamaha
Model Yamaha R15 V4
Engine Displacement 155 cc
Max Power 18.4 PS
Max Torque 14.1 Nm
Engine Type Liquid Cooled, 4 Stroke, SOHC, 4 Valve
Fuel Capacity 11 Liters
ABS Dual Channel
Mileage 55.20 kmpl
Brakes Disc

TVS Apache RR310

युवाओं की पसंदीदा बाइक TVS Apache RR310 में भी ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर दिया जाता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.72 लाख रुपए है। इस बाइक में 312.2 cc का इंजन दिया गया है जो 34PS की पॉवर और 27.3 Nm का चॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 33.1 kmpl का माइलेज देती है।

Brand  TVS
Model TVS Apache RR310
Engine Displacement 312.2 cc
Max Power 34 PS
Max Torque 27.3 Nm
Engine Type SI, 4 Stroke, 4 Valve, Single Cylinder, Liquid Cooled, Reverse Inclined
Fuel Capacity 11 Liters
ABS Dual Channel
Mileage 33.1 kmpl
Brakes Disc

ये भी पढ़ें: Suzuki Hayabusa और Kawasaki Ninja ZX 10R में से कौन सी Super Bike में है तगड़ा इंजन? देखें फुल कंपैरिजन

Latest stories