Thursday, December 5, 2024
HomeऑटोTriumph Scrambler T4: 400CC सेगमेंट में धमाका मचाने के लिए तैयार हुई...

Triumph Scrambler T4: 400CC सेगमेंट में धमाका मचाने के लिए तैयार हुई ट्रॉयंफ की बाइक, जानें लीक पावरट्रेन डिटेल

Date:

Related stories

Husqvarna Svartpilen 901 बाइक के ग्लोबल डेब्यू से पहले सामने आई स्पेशल खूबियां, KTM 890 Duke से होगी सीधी टक्कर!

Husqvarna Svartpilen 901: बाइक सेगमेंट में हुस्क्वर्ना मोटरसाइकिल्स जल्द...

Triumph Scrambler T4: मोटरसाइकिल मार्केट में ट्रॉयंफ कंपनी का काफी बड़ा दायरा है। अगर आप बाइक के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, ट्रॉयंफ की नई बाइक ट्रॉयंफ स्क्रैम्बलर टी4 (Triumph Scrambler T4) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बाइक को Scrambler 400X के नीचे लाया जाएगा।

ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी ने कुछ समय पहले ही स्पीड टी4 बाइक को लॉन्च किया था। ऐसे में कंपनी भारत में अपनी बाइक्स की सीरीज को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अपकमिंग मोटरसाइकिल (Upcoming Bike) की सूची में यह बाइक लोगों की पहली पसंद बन सकती है।

Triumph Scrambler T4 की लीक हुई खास जानकारी

‘लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आने वाली बाइक (Upcoming Bike) ट्रॉयंफ स्क्रैम्बलर टी4 (Triumph Scrambler T4) दमदार इंजन के साथ शानदार स्टाइल दिया गया है। लीक हुई फोटोज को देखकर पता चलता है कि इस बाइक में पीलन ग्रेब रेल, हैंडलबार और रियर फेंडर को ब्लैक रंग में लाया गया है।

इसके साथ ही इसमें नई टेललाइट और सिंगल सीट दी गई है। लीक जानकारी के मुताबिक, ट्रॉयंफ स्क्रैम्बलर टी4 मोटरसाइकिल में नए डिजाइन के साथ अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क सस्पेंशन मिल सकता है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी दिया जा सकता है।

Triumph Scrambler T4

Triumph Scrambler T4 की संभावित इंजन डिटेल

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 400CC सेगमेंट में आने वाली इस बाइक में 398CC का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर दिया जाएगा। इसका इंजन 39bhp की ताकत और 37nm का टॉर्क पैदा करेगा। साथ ही बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलने की संभावना जताई गई है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि इस बाइक की इंजन क्षमता स्पीड टी4 से बेहतर होगी।

ट्रॉयंफ की बाइक कब देगी दस्तक?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रॉयंफ स्क्रैम्बलर टी4 का प्रोडक्शन वेरियंट लगभग तैयार हो चुका है। ऐसे में ट्रॉयंफ इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतार सकती है। इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 2.40 लाख रुपये हो सकती है। मगर यह जानकारी सिर्फ लीक रिपोर्ट्स पर आधारित है। कंपनी ने फिलहाल इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories