Home ऑटो KTM 890 Duke और BMW के लिए मुसीबत बनने वाली Triumph Street...

KTM 890 Duke और BMW के लिए मुसीबत बनने वाली Triumph Street Triple R और Triumph Street Triple RS में ये हैं बड़े अंतर? यहां देखें

0

Triumph Street Triple R vs triumph Street Triple RS: अगर आप किसी अच्छी बाइक की तलाश में है तो थोड़ा रूक जाइए क्योंकि बहुत जल्द ट्रायम्फ इंडिया ऑटो कंपनी की 15 मार्च  Triumph Street Triple R और RS Bike लॉन्च होने जा रही हैं। ये दोनों ही बाइक्स काफी दमदार बताई जा रही हैं। इन दोनों बाइक्स का मुकाबला BMW F 900 R से होने जा रहा है। ये दोनों ही बाइक्स स्पोर्ट बाइक्स हैं जो कि यंग यूथ को काफी पसंद आ सकती हैं। इसके साथ ही Triumph Street Triple R और RS Bike में कुछ अंतर भी हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ROLLS ROYCE ने बनाई रंग बदलने वाली PHANTOM SYNTOPIA सेडान कार, कीमत और फीचर्स होश उड़ा देंगे

Triumph Street Triple R और triumph Street Triple RS के बड़े अंतर

फीचर्स Triumph Street Triple R triumph street triple rs
पावर 120hp की पॉवर जेनरेट 130hp की पॉवर
ब्रेक IMU-असिस्टेड कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल IMU-असिस्टेड कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल
डिस्प्ले ट्राइडेंट-एस्क्यू डिस्प्ले 5-इंच, कलर टीएफटी डिस्प्ले
मोड चार राइड मोड्स- रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर-कॉन्फिगरेबल ट्रैक मोड
फ्यूल टैंक फ्यूल टैंक पहले से छोटा ट्विन-एलईडी हेडलाइट्स के ऊपर नई फ्लाईस्क्रीन
कीमत 10 लाख 12 लाख

Triumph Street Triple R और Triumph Street Triple RS में से कौन सी बाइक खरीदें?

इन दोनों बाइक्स का मुकाबला  KTM 890 ड्यूक और BMW की बाइक्स से होने वाला है। इन दोनों बाइक्स को 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही लॉन्चिग के दौरान कई शानदार फीचर्स भी इन दोनों बाइक्स में देखने को मिल सकते हैं। Triumph Street Triple R और triumph Street Triple RS बाइक्स दोनों एक-दूसरे से अलग होने के बाद भी एक दूसरे से काफी मिलती जुलती हैं। लॉन्चिग के बाद आप इन दोनों में से कोई भी बाइकअपने घर ला सकते हैं।

ये भी पढ़ें: MAHINDRA XUV को पछाड़ने वाली TATA NEXON को मात्र 9726 रूपए में खरीदें! ये फीचर खूब करा रहा सेल

Exit mobile version