TVS Apache RR 310: TVS Motors जल्दी ही अपनी अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) बाइक लॉन्च करने को तैयार है। यह बाइक कंपनी की मौजूदा टीवीएस अपाचे का अपग्रेड वर्जन होगी लेकिन इस बाइक के सेगमेंट को चेंज करने के बाद इसे टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च डेट को लेकर अब तक किसी तरह का कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक कंपनी इस नई बाइक को फरवरी के आखिरी हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। तो आइये जानते हैं इस लॉन्च होने वाली अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकिल के बारे में।
ये भी पढ़ें: MG ZS की धड़कनें बढ़ाने आ रही Mahindra की BE Rall Electric Car, एक नहीं कई धांसू फीचर्स से होगी लैस
TVS Apache RR 310 के संभावित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में मौजूदा अपाचे आरआर 310 बाइक में मिलने वाला इंजन दे सकती है जो कि लिक्विड कूल्ड टेकनोलॉजी पर बेस्ड है। इस इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। यह इंजन 34 bhp की पावर और 27 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में ऑल एलईडी लाइटिंग जिसमें एलईडी हेड लाइट के साथ एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप दिया जाएगा। इसके अलावा इस बाइक में ब्लूटूथ, वाईफाई कनेक्टिविटी, नेविगेशन, जियो फेंसिंग, स्लिपर क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स दिये जाएंगे।
इसमें हॉरिजॉन्टल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वाला स्पीडोमीटर दिया जाएगा। राइडिंग के लिए इसमें तीन राइडिंग मोड भी देखने को मिलेंगे। यह बाइक एक नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतारी जाएगी। टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 कंपनी की प्रीमियम बाइकों में से एक होगी जिसमें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मौजूदा टीवीएस अपाचे आरआर जैसे ही दिये जाएंगे।
Engine | 312CC |
Power | 34Bhp |
Torque | 27Nm |
Expected Price | 2.50Lakh |
Expected Launch | February 2023 Last |
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है TVS Apache RR 310
अगर बात करें टीवीएस मोटर्स की कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्च को लेकर अब तक किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की है। लेकिन मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक आने वाली नई TVS Apache RR 310 को कंपनी 2.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।