Home ऑटो TVS Apache RTR 160 4V Vs Bajaj Pulsar N160 में किस बाइक...

TVS Apache RTR 160 4V Vs Bajaj Pulsar N160 में किस बाइक में है अच्छा इंजन, क्या है इनकी कीमत और फीचर्स

0
TVS Apache RTR 160 4V Vs Bajaj Pulsar N160

TVS Apache RTR 160 4V Vs Bajaj Pulsar N160: अगर आप स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बाजारों में एक से बढ़कर एक रेंज, डिजाइन और स्टाइल की बाइक मौजूद हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar N160 के बारे में बताने जा रहे हैं। इन दोनों में से आप कोई भी बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए जरूरी हो सकती है। इन दोनों के कंपैरिजन को देखकर आप समझ सकते हैं कि आपके लिए कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है।

ये भी पढ़ें: Tata Tiago EV कार इस दिन होगी लॉन्च, भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार क्यों है खास?

TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V काफी तड़कती भड़कती डिजाइन में मौजूद है। इसका लुक आपको एक ही नजर में पसंद आ सकता है। इस स्पोर्ट्स बाइक में 164.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 19.2 पीएस पॉवर और 14.2nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक 49.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

Brand TVS
Model TVS Apache RTR 160 4V
Cylinder Single
Displacement 164.9 cc
Power 19.2 bhp Power
Torque 14.2nm
Transmission 5 Speed Manual Gearbox
Mileage 49.8 kmpl
Fuel Capacity 12 Liter
ABS Single Channel
Speedometer, Odometer, Tachometer, Tripmeter Digital
Brake Disc
Engine Type SI, 4 stroke, Oil cooled, SOHC, Fuel Injection

क्या है इसकी कीमत

बाजार में TVS Apache RTR 160 4V के 5 वैरिएंट मौजूद हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.22 लाख रुपए है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.45 लाख रुपए तक जाती है।

Bajaj Pulsar N160

बजाज मोटर्स ने इसे हाल ही में लॉन्च किया है। इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 164.82 सीसी का इंजन दिया गया है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसका इंजन 16 पीएस की पावर और 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका माइलेज लगभग 45 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसका वजन152 किलोग्राम है।

Brand Bajaj
Model Bajaj Pulsar N160
Cylinder Single
Displacement 164.82 cc
Power 15.68 bhp Power
Torque 14.65nm
Transmission 5 Speed Manual Gearbox
Mileage 45 kmpl
Fuel Capacity 14 Liter
ABS Single Channel
Brake Disc

क्या है कीमत

इसके दो वैरिएंट्स बाजार में मौजूद हैं। जिनकी कीमत 1.23 लाख रुपए से शुरू होकर 1.30 लाख रुपए तक जाती हैं।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version