Monday, December 23, 2024
HomeऑटोTVS Apache RTR 310 की जानी दुश्मन हैं ये बाइक्स, लिस्ट में...

TVS Apache RTR 310 की जानी दुश्मन हैं ये बाइक्स, लिस्ट में शामिल हैं KTM और BMW सहित ये ब्रांड

Date:

Related stories

TVS Apache RTR 310: हाल ही में टीवीएस मोटर्स के द्वारा TVS Apache RTR 310 को लॉन्च किया गया है। इस बाइक में कंपनी की तरफ से कई सारी खुबियां दी गई हैं। इसको खासतौर पर ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए पेश किया है। जिन्हें कम दाम में स्पोर्टी लुक के साथ आने वाली बाइक चाहिए होती है। अब ऐसे में जब ये बाइक दस्तक दे चुकी है तो इसका मुकाबला भी मार्केट में मौजूद कई बाइक्स से किया जा रहा है। हम यहां TVS Apache RTR 310 के प्रतिद्वंदी के तौर पर आने वाली KTM 390 Duke, BMW G 310 R और Triumph Speed 400 के बारे में बताने वाले हैं। इस आर्टिकल को पढ़कर आपको इन चारों ही बाइक्स के बारे में पूरा आइडिया लग जाएगा।

यहां जानें चारों के बीच के बड़े अंतर

फीचर्स TVS Apache RTR 310 KTM 390 DukeTriumph Speed 400BMW G 310 R
इंजन 312.12cc सिंगल सिलेंडर DOHC 373.27 सिंगल सिलेंडर DOHC 398cc DOHC सिंगल सिलेंडर313cc DOHC सिंगल सिलेंडर
शक्ति 9700 RPM पर 35.11 बीएचपी 9000 RPM पर 42.9 बीएचपी 8000 RPM पर 40.0 बीएचपी9250 RPM पर 34 बीएचपी
टॉर्क28.7 एनएम37 एनएम37.5 एनएम 27 एनएम
ट्रांसमिशन 6 स्पीड गियरबॉक्स 6 स्पीड गियरबॉक्स 6 स्पीड गियरबॉक्स 6 स्पीड गियरबॉक्स
ABS डुअल डुअल डुअल डुअल
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टीएफटी फुली डिजिटल टीएफटी फुली डिजिटल टीएफटी सेमी डिजिटल डिजिटल एलसीडी

एक्सशोरूम कीमतें

TVS Apache RTR 310 को 2.43 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट के लिए ये कीमत 2.64 लाख तक जाती है। इसके अलावा इसके साथ 22000 हजार रुपये अतिरिक्त देकर डायनामिक प्रो किट भी ली जा सकती है। KTM 390 Duke की कीमत 2.97 लाख एक्सशोरूम, BMW G 310 R 2.85 लाख एक्सशोरूम और Triumph Speed 400 बाइक को 2.33 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लिया जा सकता है।

यहां बाइक्स का फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन किया गया है। खरीदने से पहले पूरी जानकारी हासिल कर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories