Home ऑटो TVS iqube या Fujiyama EV Classic Electric Scooter किसे खरीदना रहेगा...

TVS iqube या Fujiyama EV Classic Electric Scooter किसे खरीदना रहेगा फायदे का सौदा?

0
Fujiyama EV Classic Electric Scooter
Fujiyama EV Classic Electric Scooter

Fujiyama EV Classic Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि, कई सारी देसी और विदेशी कंपनियां एक से बढ़कर एक Electric Scooter को पेश कर रही हैं। ग्राहकों की इसी बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए Fujiyama EV Classic Electric Scooter अभी हालहि में लॉन्च हुआ है। जिसमें कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। 79,999 रुपये इसकी एक्स शोरुम कीमत है। जिसे 1,999 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला देश में अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर में गिने जाने वाले TVS iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर से है। आज हम आपको इन दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बड़े अंतरों के बारे में बचाने जा रहे हैं। जिन्हें जानकर आप इन्हें आज ही बुक कर सकते हैं।

Fujiyama EV Classic Electric Scooter के फीचर्स

फीचरFujiyama EV Classic Electric Scooter
कनेक्टिविटी कनेक्टिविटी और डिजिटल स्पीडोमीटर की सुविधा मिल रही है।
बैटरी2.05 kWh 2.05 kWh IoT-Enabled Lithium Iron Phosphate बैटरी मिल रही है।
रेंज110 किलोमीटर तक की रेंज मिल रही है।
स्पीड60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मिल रही है।
लाइटट्विन-बैरल LED लाइट्स मिल रही है।
टायर12-इंच ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं।
कीमत 79,999 रुपये की एक्स शोरुम कीमत है।
मोटर3000-watt पीक पावर मोटर मिल रही है।

TVS iqube Electric Scooter के फीचर्स

फीचरTVS iqube Electric Scooter
बैटरी3 किलो वॉट की लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है।
मोटर4.4kW की हब-माउंटेड BLDC मोटर दी गई है।
रेंज75-100 किलोमीटर तक की रेंज दी गई है।
टॉर्क40Nm का टार्क दी गई है।
टॉप स्पीड78 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है।
नोटिफिकेशनइनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन देगा।
कनेक्टिविटीब्लूटूथ मिल रहा है।
कीमत123776 रुपए से लेकर 138883 रुपए तक की एक्स शोरुम कीमत है।

TVS iqube या Fujiyama EV Classic Electric Scooter दोनों ही अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जो कि, आपको बेहतरीन रेंज के साथ अच्छी स्पीड देते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी डीलर के पास जा सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version