Monday, December 23, 2024
Homeऑटोइस दिवाली 10000 रुपए सस्ता मिल रहा TVS iqube ST Electric Scooter,...

इस दिवाली 10000 रुपए सस्ता मिल रहा TVS iqube ST Electric Scooter, रेंज और खासियत नहीं करेगी निराश

Date:

Related stories

TVS के iQube Electric Scooter को ऐसे ही नहीं कहा जाता सबका बाप! इन फीचर्स से कर रहा है राज

TVS iQube Electric Scooter एक बहुत ही खास स्कूटर है। जिसमें आपको अच्छी रेंज के साथ जबरदस्त सीप्ड और लुक मिलेगा। अगर आप किसी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं।

TVS iqube ST Electric Scooter: इस त्योहारी सीजन अगर आप किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि, कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें तो अब आपकी परेशान हल होने वाली है। आज हम आपको देसी कंपनी टीवीएस के सबसे जबरदस्त TVS iqube ST Electric Scooter के बारे में बताने जा रहे हैं। ये सिंगल चार्ज पर लंबी रेंज तो देता ही है, इसके साथ ही इसमें कई सारी शानदार खूबियां भी हैं जो कि, लोगों के द्वारा खूब पसंद की जाती है।

TVS iqube st Electric Scooter पर मिल रही 10 हजार की छूट

TVS iqube st Electric Scooter सिंगल चार्ज पर 145 किमी की रेंज देता है। इस दिवाली सीजन पर अगर आप इसे खरीदते हैं तो इस पर 10 हजार रुपए तक की बचत की जा सकती है। जिसमें 75000 का कैशबैक मिल रहा है। इसके साथ ही नो कॉस्ट EMI पर इसे घर लाया जा सकता है।कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल या फिर 5000 किमी की वारंटी दे रही है। बाकि ऑफर एक्सचेंज भी हो सकता है। इसका लाभ लेने के लिए आपको नजदीकी डीलर से संपर्क करना पड़ेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटरी की एक्स शोरुम कीमत 1 लाख 25 हजार के आस-पास है।

TVS iqube ST Electric Scooter के फीचर्स

फीचरTVS iqube ST Electric Scooter
रेंज145 किमी की रेंज मिलती है।
स्पीड80 किसी प्रति घंटे की स्पीड देता है।
चार्जिग4 घंटे 6 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
बैटरी4.56kWh ली-आयन IP67 बैटरी पैक के साथ मिलता है।
चार्जर950W चार्जर का चार्जर मिलता है।
अन्य खासियतLED lighting, practical floorboard, disc brakes, comfortable suspension, 12-inch alloy wheels, connected technology, 7-inch touchscreen जैसी खासियतों से लैस है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories