Home ऑटो TVS iqube ST के सामने थर थर कांपेगा Ola Electric Scooter!, रेंज...

TVS iqube ST के सामने थर थर कांपेगा Ola Electric Scooter!, रेंज और स्पीड देखते ही खरीद लोगे

0

TVS iqube ST Electric Scooter: देश की जानी मानी ऑटो कंपनी TVS अपने बेहतरीन फीचर्स और एक्टेक्ट्रिव लुक्स वाली बाइक्स के लिए जानी जाता ही। इसके साथ ही TVS की बाइक्स काफी अच्छा माइलेज भी देती हैं। यही कारण है कि, इन्हें खरीदने के लिए मिडिस क्लास वर्ग हमेशा एक्साइटेड रहता है। ऐसे में पहली बार अपने ग्राहकों के लिए TVS अपना पहला बेहद जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iqube ST लेकर आ रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का माइलेज और रेंज काफी खबरों में है। Auto Expo 2023 में TVS iqube ST Electric Scooter पहली झलक देखने को मिल चुकी है। आपको बता दें, TVS iQube ST नए अपडेट के साथ मार्केट में इसे पेश कर रही है। इसे मार्च के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स

TVS iqube ST Electric Scooter के फीचर्स

बैटरी4.56 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक
मोटर3 kWh पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर 
बैटरी चार्ज 4 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत
रेंज145 किलोमीटर
टॉप स्पीड82 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड 
खास फीचर्सइंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेसिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, थेफ्ट अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, तीन राइड मोड, अंडर सीट 32 लीटर का स्टोरेज
ब्रेकडिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक
कीमत1.25 लाख रुपये 
लॉन्चमार्च 2023

TVS iqube ST Electric Scooter में क्या है खास?

TVS iqube ST Electric Scooter में ऐसे कई सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जो कि, बहुत ही कम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में देखने को मिलते हैँ। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 145 की रेंज पर दौड़ता है। वहीं इसे साधारण बैटरी से चार्ज होने में 4 से 5 घंटे ही लगेंगे। अगर आप किसी अच्छे स्मार्ट टीवी की तलाश में हैं तो आप मार्टे में लॉन्च होने वाले इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरी सकते हैं।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version