Home ऑटो TVS iQube ST Electric Scooter या Revolt RV1 Electric Bike, किसे खरीदने...

TVS iQube ST Electric Scooter या Revolt RV1 Electric Bike, किसे खरीदने में है ज्यादा फायदा और बचत यहां जानें

TVS iQube ST Electric Scooter vs Revolt Rv1 Electric Bike किसे खरीद सकते हैं।

0
TVS iQube ST Electric Scooter vs Revolt Rv1 Electric Bike
TVS iQube ST Electric Scooter vs Revolt Rv1 Electric Bike

TVS iQube ST Electric Scooter vs Revolt Rv1 Electric Bike :ईधन के बढ़ते दामों की वजह से पिछले कुछ दिनों से देश ही नहीं बल्कि दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ा है। यही वजह है कि, कई सारी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और इलेक्ट्रिक बाइक्स को पेश किया गया है। अभी हालहि में देसी कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने Revolt Rv1 Electric Bike को लॉन्च किया है। इस बाइक को पेट्रोल बाइक की कीमत यानी कि, 84,990 रुपए की एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च किया गया है। Revolt RV1 के Standard वेरियंट की एक्स शोरुम कीमत 84,990 रुपए है। वहीं, RV1 Plus वेरियंट की एक्स शोरुम कीमत 93,790 रुपए है।

TVS iQube ST Electric Scooter vs Revolt Rv1 Electric Bike का मुकाबला

इस बाइक का मुकाबल पहले से ही देश में मौजूद दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों से है। आज हम आपको इसकी तुलना TVS iQube ST Electric Scooter से कराने जा रहे हैं। टीवीएस कंपनी का ये स्कूटर भारत में काफी बिकता है। TVS iQube ST Electric Scooter की एक्स शोरुम कीमत 94,999 रुपये है। 

Revolt Rv1 Electric Bike के फीचर्स

फीचरRevolt Rv1 Electric Bike
रेंज100 km की रेंज देती है।
टॉप स्पीड70 kmph की टॉप स्पीड से लैस है।
बैटरी2.8 kW की बैटरी मिल रही है।
ब्रेकDisc/ CBS ब्रेक दिए गए हैं।
कंसोलInstrument Console डिजिटल है।
चार्ज1.5 घंटे में चार्ज होगी।
सेफ्टीपानी और धूल से बचाने के लिए IP67-रेटेड की रेटिंग मिली हुई है।
अन्य खासियत6-inch digital LCD display, Built-in charger storage, Speed ​​mode – reverse mode, Comfortable seat, Bluetooth connectivity, Built-in leg guard, Center stand जैसी तमाम खूबियों मिल रही हैं।

iQube ST Electric Scooter के फीचर्स

फीचरiQube ST Electric Scooter
बैटरी3.4kWh/ 5.1kWh बैटरी मिलती है।
रेंज100 किमी / 150 किमी की रेंज देता है।
टॉप स्पीड82 किलोमीटर प्रति घंटा/ 78 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड दे सकता है।
स्मार्ट फीचर्सTow and Theft Alert, Turn-by-Turn Navigation, Tire Pressure Monitoring System, 7 inch full color TFT touchscreen, 118+ connected features
, Digital Document Storage, Alexa Voice Assist, Bluetooth Working, जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।

बाइक या स्कूटर किसे खरीदें?

TVS iQube ST Electric Scooter और Revolt Rv1 Electric Bike की कीमत लगभग एक जैसी ही है। लेकिन दोनों की रेंज भी लगभग एक जैसी ही है। इसलिए आप अपने हिसाब से स्कूटर या बाइक खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version