Monday, December 23, 2024
HomeऑटोTVS iQube और Ola S1 Pro में किसकी बैटरी है ज्यादा दमदार?...

TVS iQube और Ola S1 Pro में किसकी बैटरी है ज्यादा दमदार? जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलती है लंबी रेंज

Date:

Related stories

TVS iQube vs Ola S1 Pro: इलेक्ट्रिक वाहनों ने बाजारों में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। लोगों को पेट्रोल वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा पसंद आ रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि आप Honda Activa 125 H-Smart और Ola S1 Pro के बारे में विचार कर सकते हैं। अगर आप इनमें से कोई वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि यहां हम इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का कंपैरिजन करने जा रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं इन दोनों के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में।

Also Read- जल्द ही लॉन्च होगी MG Hector Facelift 2023, तस्वीरें देख फैन हो जाएंगे आप

TVS iQube vs Ola S1 Pro

Brand TVS Ola
Model TVS iQube Ola S1 Pro
Battery Capacity 4.56 kWh 4kWh
Range 145 km per charge 181 km per charge
Max Speed 82 kmph 116 kmph
Motor Power 4400 Watt 8500 Watt
Motor BLDC Mod Drive IPM
Charging Time 4 Hours 6 Minutes 6 Hours 30 Minutes
Front Brake Disc Disc
Rear Brake Drum Disc
Under seat Storage 17 Liters 36 Liters
Body Type Electric Scooter Electric Scooter

क्या हैं फीचर्स?

अगर TVS iQube के फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, एक्सटरनल स्पीकर्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर आदि दिए गए हैं। वहीं Ola S1 Pro में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एक्सटरनल स्पीकर्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर आदि दिए गए हैं।

कीमतों में क्या है अंतर?

अगर इन दोनों की कीमतों का कंपैरिजन किया जाए तो बता दें कि TVS iQube की कीमत 1.25 लाख रुपए है तो Ola S1 Pro की कीमत 1.33 लाख रुपए निर्धारित की गई है। दोनों ही बाइक अपने आप में जबरदस्त हैं। आप इनमें से अपना पसंदीदा स्कूटर चुन कर घर ले जा सकते हैं।

Also Read- UPSC PREPARATION TIPS: पहले अटेम्प्ट में बनना चाहते हैं IAS तो रखें इन बातों का विशेष ध्यान

Latest stories