Monday, December 23, 2024
Homeऑटो15 हजार रुपए देकर घर ले जा सकते हैं TVS Jupiter 125,...

15 हजार रुपए देकर घर ले जा सकते हैं TVS Jupiter 125, धांसू फीचर्स से बनी है लोगों की पसंद

Date:

Related stories

TVS Jupiter 125: अगर आप स्कूटर खरीदना चाहते हैं और आपका बजट बेहद कम है तो बता दें कि आज हम आपको यहां पर TVS Jupiter 125 और उसके फाइनेंस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप इस फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं तो आपको इसके लिए मात्र 15 हजार रुपए डाउनपेमेंट देनी होगी और इसके लिए आपको हर महीने एक छोटा सा अमाउंट पे करना होगा। आइए जानते हैं इस फाइनेंस प्लान के बारे में।

ये भी पढ़ें: 521km की रेंज और मॉर्डन फीचर से क्या Tesla को चित कर देगी BYD Atto 3 Electric Car? लुक चुरा सकता है दिल

क्या है कीमत

TVS Jupiter 125 का डिस्क ब्रेक वाला वेरिएंट इसका टॉप वेरिएंट है जिसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 89625 रुपए है और इसकी कीमत ऑन रोड आते हुए 1 लाख 03 हजार 248 रुपए हो जाती है। अगर आप इतनी कीमत एक साथ नहीं दे सकते हैं तो आप इसकी 15 हजार रुपए डाउनपेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं। बैंक इस TVS Jupiter 125 पर 88248 रुपए का लोन जारी कर सकती है जिस पर सालाना 9.7 फीसदी का ब्याज देना पड़ सकता है। अगर आप तीन साल की अवधि के लिए लोन लेते हैं तो आपको प्रति माह 2835 रुपए की EMI कीमत चुकानी पड़ सकती है।

क्या हैं स्पेसिफिकशन्स

Brand TVS
Model TVS Jupiter 125
Engine 124.8 cc
Power 8.15 PS
Torque 10.5 Nm
Mileage 57.27 kmpl
Brakes Disc
Tyre Type Tubeless
Fuel Tank Capacity Liters
Underseat Storage 33 Liters
Brakes Front Disc and Rear Drum
Engine Type Single Cylinder, 4 Stroke, Air Cooled

क्या हैं फीचर्स?

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इसमें अनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिए जाते हैं। इसमें Synchronized Braking System, बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी, साइलेंट स्टार्ट, ऑल इन वन लॉक, बूट लाइट, ETFi टेक्नोलॉजी, TVS इंटेलिजो टेक्नोलॉजी, UB लाइट प्रोविजन इंटेलिजेंट माइलेज इंडिकेटर्स, फ्रंट एंड रियर कैरी हुक्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। अगर इसके माइलेज की बात करें तो बता दें कि इसका सिटी माइलेज लगभग 57.27 kmpl है और इसका हाइवे माइलेज लगभग 52.91 kmpl है।

Latest stories