Home ऑटो TVS Raider 125 vs Bajaj Pulsar 125: किस बाइक में मिलेगी दमदार...

TVS Raider 125 vs Bajaj Pulsar 125: किस बाइक में मिलेगी दमदार माइलेज, खरीदने से पहले देख लें ये अंतर

0
Tvs Raider 125 vs Bajaj Pulsar 125

TVS Raider 125 vs Bajaj Pulsar 125: भारतीय टू-व्हीलर बाजार में कई कंपनियां अपने पुराने मॉडलों को अपडेट करके उन्हें एक बार फिर से मार्केट में उतार रही हैं। ऐसे में अगर आप भी इन दिनों किसी बाइक को घर लाने की सोच रहे हैं मगर मार्केट में इतने विकल्प हैं तो उलझन में पड़ गए हैं। ऐसे में आपकी हर परेशानी का हल यहां पर मिल सकता है। जी हां, हम इस न्यूज में दो बाइकों TVS Raider 125 vs Bajaj Pulsar 125 के बीच तुलना करेंगे और जानेंगे कि किस बाइक में कौन से फीचर्स दिए गए हैं।

TVS Raider 125

टीवीएस कंपनी का Raider 125 एक बढ़िया बाइक है। कंपनी ने इसमें 124.8cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड तकनीक के साथ इंजन दिया है। इतनी क्षमता पर ये बाइक 11.2bhp की पावर और 11.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। टीवीएस ने इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। कंपनी ने इसके आगे और पीछे दोनों ही व्हील में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है। टीवीएस का दावा है कि ये बाइक सिर्फ 5.9 सेकेंड में ही 0 से 60km की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 99km प्रति घंटे की है। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं, इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 91356 रुपये है।

मॉडल TVS Raider 125
इंजन 124.8cc
ताकत 11.2bhp
टॉर्क 11.2nm
ट्रांसमिशन 5 स्पीड मैनुअल

Bajaj Pulsar 125

बजाज की Pulsar 125 में 124.4cc का सिंगल सिलेंडर विकल्प मिलता है। बजाज की इस बाइक में 11,64bhp की ताकत और 10.8nm का टॉर्क मिलता है। इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बजाज कंपनी का दावा है कि ये बाइक 50km की माइलेज देती है। इस बाइक में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 82712 रुपये है।

मॉडल Bajaj Pulsar 125
इंजन 124.4cc
ताकत 11,64bhp
टॉर्क 10.8nm
ट्रांसमिशन 5 स्पीड मैनुअल
इस आर्टिकल में सिर्फ TVS Raider 125 vs Bajaj Pulsar 125 बाइक की जानकारी दी गई है। इनमें से किसी भी बाइक को खरीदने से पहले अपना बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

Exit mobile version