Home ऑटो TVS Raider 125 व Splendor Plus XTEC, यहां जानें दोनों Bikes की...

TVS Raider 125 व Splendor Plus XTEC, यहां जानें दोनों Bikes की कीमत से लेकर फीचर और अन्य स्पेसिफिकेशन

TVS Raider 125 vs Splendor Plus XTEC: इस लेख के माध्यम से हम आपको TVS Raider 125 और Splendor Plus XTEC बाइक की कीमत से लेकर फीचर व अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएंगे।

0
TVS Raider 125 vs Splendor Plus Xtec
फाइल फोटो- TVS Raider 125 & Splendor Plus XTEC

TVS Raider 125 vs Splendor Plus XTEC: मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बाइक खरीदना आज के दौर में भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। हालाकि बाइक खरीदने से पहले लोगों के ज़हन में कई तरह से सवाल उठते हैं जैसे कि हम कौन की बाइक खरीदें, बाइक के फीचर कैसे हैं, बाइक की कीमत क्या है व अन्य कई सवाल। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको मिड-रेंज की दो बाइक TVS Raider 125 व Splendor Plus XTEC के बारे में बताने वाले हैं जो कि मध्यम वर्गीय परिवारों की जान कही जाती है। ऐसे में आइए हम आपको TVS Raider 125 व Splendor Plus XTEC बाइक के फीचर, कीमत व अन्य सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।

TVS Raider 125 बाइक से जुडे़ डिटेल

TVS Raider 125 बाइक को उसकी धाकड़ लुक के कारण खूब पसंद किया जाता है। इस बाइक के कीमत (एक्स शोरूम-दिल्ली) की बात करें तो 97019 रुपये से शुरू होती है। बदलते मॉडल के साथ कीमत में बदलाव की संभावना है। इसके अलावा हम आपको अब TVS Raider 125 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएंगे।

फीचर्सTVS Raider 125स्पेसिफिकेशनTVS Raider 125
सेफ्टी हेल्मेट अटेंशन व साइड स्टैंड इंडिकेटर, 172mm ग्राउंड क्लीयरेंस, इंजन पावर8.37kW @ 7500 rpm
कनेक्टिविटीब्लूटूथ व TVS SmartconnectXस्पीड क्षमता5.9 sec में 0-60 km/h
डिजाइनस्पोर्टी सस्पेंशन Telescopic, Monoshock
स्टार्ट फीचरसेल्फ इको/मोड ऑप्शनब्रेक Disc -240, Drum-130

Splendor Plus XTEC बाइक से जुड़े डिटेल

Hero के Splendor Plus XTEC बाइक को भी लोग खूब पसंद करते हैं। इसकी खास वजह है इस बाइक की मिड रेंज कीमत व दमदार माइलेज। हीरो के आधिकारिक साइट पर दर्ज जानकारी के अनुसार इस बाइक की कीमत (एक्स शोरूम-दिल्ली) 79911 रुपये से शुरू है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Splendor XTEC बाइक ब्लैक स्पार्किंग ब्लू, ब्लैक टोर्नाडो ग्रे, रेड ब्लैक व प्यर्ल फेडलैस व्हाइड जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ऐसे में आइए हम आपको Splendor XTEC के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन Splendor Plus XTEC
मॉडर्न फीचरफुल डीजिटल स्पीड मीटर, ब्लूटूथ, माइलेज इंडिकेटर, i3ST, xSens टेक्नोलॉजी,
इंजन टाइप Air cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC
डिस्प्लेसमेंट 97.2 cc
मैक्स पावर5.9 kW @ 8000 rpm
मैक्स टॉर्क8.05 Nm @ 6000 rpm
फ्यूल सिस्टम Advanced Programmed Fuel Injection
ब्रेक फ्रंट- Drum (130 mm), रियर- Drum (130 mm), Integrated Braking System
ट्रांसमिशन टाइप4-speed Constant Mesh
सस्पेंशनफ्रंट- Telescopic Hydraulic Shock Absorbers, रियर- Swingarm with 5-step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers
स्टार्टिंग सिस्टमइलेक्ट्रिक स्टार्ट
बैटरी MF-Battery 12V-3 Ah

नोट– TVS Raider 125 व Splendor Plus XTEC बाइक के तमाम फीचर्स, स्पेसिफिकेशन व कीमत के आधार पर तुलना कर आप अपनी पसंद की बाइक खरीद कर घर ला सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version