Monday, December 23, 2024
HomeऑटोTVS Raider vs Keeway SR 125 में से कौन सी बाइक देती...

TVS Raider vs Keeway SR 125 में से कौन सी बाइक देती है ज्यादा माइलेज, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक के बड़े अंतर

Date:

Related stories

भारत में धाक जमाने आ गई TVS की धाकड़ बाइक Raider Single Seat, Pulsar 125 और Honda Shine के लिए बनेगी मुसीबत!

अगर आप नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो TVS के धाकड़ बाइक के नए वेरिएंट Raider Single Seat को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे रेड कलर स्कीम में उतारा है।

TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

आज हम दो 125CC सेगमेंट वाली बाइक के बीच में कंपैरिजन करने वाले हैं और इनमें पहली बाइक TVS Raider है और दूसरी मोटरसाइकिल Honda SP 125 है।

TVS Raider vs Keeway SR 125: अगर आप बाइक खरीदना चाहते हैं और एक ही सेगमेंट में आने वाली बाइक TVS Raider और  Keeway SR 125 में कौन सी बाइक खरीदनी चाहिए इस बात को लेकर परेशान हैं तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम इन दोनों बाइकों का कम्पैरिजन करने जा रहे हैं। जो बाइक खरीदारी में आपकी मदद कर सकता है।

TVS Raider 125

TVS Raider के तीन वैरिएंट बाजारों में उपलब्ध हैं। इनमें आपको 4 रंग मिल जाएंगे। TVS Raider में 124.8 सीसी का इंजन दिया गया है जो अधिकतम 11.38 पीएस की पॉवर देता है और 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 67 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज मिल जाएगा। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ 5 स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

क्या है कीमत?

इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 85973 रुपए है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 99990 रुपए है।

ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी

Keeway SR 125

Keeway SR 125 भी TVS Raider 125 के सेगमेंट में ही आता है। इसमें आपको 125 सीसी का इंजन मिल रहा है जो 9.83 पीएस की पॉवर देता है और 8.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको डबल डिस्क ब्रेक मिल रहा है। इसमें सिंगल सिलेंडर दिया गया है।

क्या है इसकी कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो बता दें कि इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1 लाख 19 हजार रुपए है।

Brand TVS Keeway
Model TVS Raider 125 Keeway SR 125
Engine 124.8 cc 125 cc
Power 11.38 PS 9.83 PS
Torque 11.2 nm 8.2 nm
Cylinder 1 1
Breaks Front Disc and Rear Drum Front Disc and Rear Disc
Fuel Capacity 10 Liter 14.5 Liter
Tyres Tubeless Tubeless
Body Type Sports Bikes Computer Bikes

ये भी पढ़ें: INFNIX भारत में इस दिन करेगी ZERO 5G स्मार्टफोन को लॉन्च, स्पेसिफिकेशन देख धड़कने लगेगा दिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories