Home ऑटो TVS Ronin और Yamaha FZ25 में किसका इंजन है ज्यादा दमदार, खरीदने...

TVS Ronin और Yamaha FZ25 में किसका इंजन है ज्यादा दमदार, खरीदने से पहले देखें कम्पैरिजन

0

TVS Ronin vs Yamaha FZ25: आज के समय में लोगों के पास बाइक्स के कई ऑप्शन ऑटोमोबाइल सेक्टर में उपलब्ध हैं। इनमें ही दो नाम TVS Ronin और Yamaha FZ25 भी हैं। ऐसे में अगर आप धांसू बाइक खरीदना चाहते हैं जिसका इंजन भी काफी दमदार हो तो बता दें कि TVS Ronin और Yamaha FZ25 बाइक के बारे में विचार कर सकते हैं। इन दोनों की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए है। यहां हम इन दोनों बाइकों का कम्पैरिजन करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इन दोनों के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

TVS Ronin vs Yamaha FZ25 Specifications

बता दें कि TVS Ronin में 225.9 सीसी का इंजन दिया गया है जो 20.1 Bhp की पॉवर देता है और 19.93 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा Yamaha FZ25 में 249 सीसी का इंजन दिया गया है जो 20.51 bhp की पॉवर देता है और 20.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। आइए जानते हैं इनके अन्य स्पेसिफिकेशन्स।

Brand TVS  Yamaha
Model TVS Ronin Yamaha FZ25
Engine Displacement 225.9 cc 249 cc
Max Power 20.1 bhp 20.51 bhp
Max Torque 19.93 Nm 20.1 Nm
Mileage ARAI 42 kmpl 40 kmpl
Mileage Owner Reported 40 kmpl 38 kmpl
Riding Range 560 km 532 km
Top Speed 120 kmph 130 kmph
Transmission 5 Speed Manual 5 Speed Manual
Fuel Tank Capacity 14 Liters 14 Liters
Braking System Single Channel ABS Dual Channel ABS
Brake Type Disc Disc
Front Suspension 41dia, Upside Down Fork Telescopic Fork
Rear Suspension Monoshock with 7 step adjustable preload 7-Step Adjustable Monocross Suspension

TVS Ronin vs Yamaha Yamaha FZ25 Features

इन दोनों बाइकेस में डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर और ट्रिपमीटर दिया जा रहा है। इसके अलावा इन दोनों बाइक्स में डेटाइम रनिंग लाइट्स, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, लो ऑयल इंडिकेटर, लो फयूल इंडिकेटर, दो ट्रिपमीटर, स्टैंड अलार्म जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

क्या है कीमत?

बता दें कि TVS Ronin की एवरेज एक्सशोरूम कीमत 1,49,001 रुपए है तो वहीं Yamaha FZ25 की एवरेज एक्सशोरूम कीमत 1,50, 634 रुपए है।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

Exit mobile version