Thursday, December 19, 2024
HomeऑटोOla और TVS को चुनौती देने आ गए Hero Vida V1 Electric...

Ola और TVS को चुनौती देने आ गए Hero Vida V1 Electric Scooter के दो नए कलर वेरिएंट, 143KM की रेंज के साथ मिल रहे तूफानी फीचर्स

Date:

Related stories

Hero Vida V1 ने बनाया Guinness World Record, Electric Scooter ने Ola और TVS की बढ़ा दी टेंशन!

Hero Vida V1 Electric Scooter: देश की जानी-मानी टू-व्हीलर...

हीरो ने दी बड़ी खुशखबरी! Hero Vida V1 Electric Scooter के दाम में हुई भारी कटौती, अब सस्ते में मिलेंगे सुपर फीचर्स

Hero Vida V1 Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी जानकारी दी है। हीरो ने Hero Vida V1 Electric Scooter के दाम में हुई भारी कटौती का फैसला लिया है।

Ola S1 Pro की नाक में दम करता है Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर! सिंगल चार्ज में देता है 165 किलोमीटर की रेंज

अगर आप चमचमाती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि आप Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार बैटरी भी दी है।

इन Electric Scooters ने बाजारों में बनाया जबरदस्त दबदबा, जानें किसमें कितनी है Boot Capacity और क्या हैं बेहतरीन फीचर्स

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लेकर आए हैं। इन स्कूटर्स में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही अच्छी स्टोरेज कैपेसिटी भी मिलती है।

Hero Vida V1 Electric Scooter: भारत के टू-व्हीलर मार्केट अपनी अच्छी-खासी हिस्सेदारी रखने वाली हीरो मोटोकॉर्क ने अपने फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V1 में एक बार फिर लॉन्च किया है। दरअसल हीरो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के दो नए कलर वेरिएंट लॉन्च किए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग बढ़ रही है, वैसे–वैसे कई कंपनियां अपने ईवी पोर्टफोलियों को बढ़ा रही हैं। इसी कड़ी में हीरो मोटोकॉर्प ने दो नए कलर ऑप्शन के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है।

Hero Vida V1 के नए कलर ऑप्शन

Hero Vida V1 को ब्लैक और सियान रंग में बाजार में उतारा गया है। वहीं, दावा किया जा रहा है कि इन नए कलर ऑप्शन को लॉन्च करने के बाद मार्केट में हीरो की सेल पर भी असर पड़ेगा। साथ ही कंपनी की रोड अपीलिंग भी बढ़ जाएगी। इसके नए कलर ऑप्शन इस स्कूटर को बाकी स्कूटरों से अलग दिखाने का काम करेंगे।

ये भी पढ़ें: 5.6 सेकेंड में पकड़ लेगी 100km की रफ्तार, New Mahindra SUV की खूबियां जानकर Hyundai और MG के छूट रहे पसीने!

Hero Vida V1 हुआ महंगा

गौरतलब है कि बीते दिनों ही Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 6000 रुपये का इजाफा किया गया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.16 लाख रुपये है। वहीं, भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर दी जाने वाली फेम-2 के तहत सब्सिडी को 40 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया है। साथ ही ईवी वाहनों पर 15000 रुपये प्रति किलोवॉट की सब्सिडी के बजाए 10000 रुपये प्रति किलोवॉट कर दी गई। इस तरह से इनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई है।

फीचर्सHero Vida V1 Electric Scooter
बैटरी3.94­kwh
रेंज143KM
टॉप स्पीड80KM
इलेक्ट्रिक मोटर 3900W

Hero Vida V1 के फीचर्स

हीरो विडा 1 एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें 3.94­kwh बैटरी पैक दी गई है। इसमें 3900W की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 143KM की रेंज का दावा करता है। इसकी टॉप स्पीड 80KM प्रति घंटा है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 6 घंटे का समय लगता है। ये स्कूटर सिर्फ 3.4 सेकेंड में ही 40KM की स्पीड हासिल कर लेता है। इसमें एलईडी हैडलाइट्स, एलईडी टर्न इंडीकेटर के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा इसमें की लैस कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days Sale 2023: Noise Smartwatch 24 घंटे रखेगी हार्ट का ख्याल, 75% डिस्काउंट के साथ झटपट बनाएं अपना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories