Home ऑटो Fortuner को टक्कर देने Jeep Meridian के दो नए मॉडल हुए लॉन्च,...

Fortuner को टक्कर देने Jeep Meridian के दो नए मॉडल हुए लॉन्च, New Edition वेरिएंट में क्या है खास?

0

Jeep Meridian New Edition: वाहन निर्माता कंपनी Jeep India (जीप इंडिया) ने अपनी एसयूवी कार Jeep Meridian के स्पेशल एडिशन वाले दो नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इसमें Jeep Meridian X और Jeep Meridian Upland शामिल हैं। इनमें कंपनी ने 4×4 की पावर भी दी है। इन कार की टक्कर Toyota Fortuner और MG Gloster जैसी दूसरी SUVs से होती है। तो आइए देखते हैं दोनों कारों की क्या हैं खासियत।

ये भी पढ़ें: नए दमदार इंजन के साथ दूसरी कारों को पछाड़ने आ रही Maruti Suzuki Swift, टेस्टिंग शुरू

दोनों वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इन नए एडिशन वाली Jeep Meridian X और Jeep Meridian Upland में इसके रेगुलर मॉडल वाला ही पावरट्रेन दिया गया है। इनमें 2.0 लीटर वाला 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 168Bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। ये एसयूवी केवल 10.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड को पकड़ लेती हैं। इनके टॉप-एंड वेरिएंट में 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम दिया गया है। इन कार की टॉप स्पीड 198 किमी प्रति घंटे की है।

वहीं बात करें इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स की तो इनके इंटीरियर में पडल लैम्प्स के साथ में Ambient लाइटिंग दी गई है। इसके अलावा इन कार में 11.6-इंच स्क्रीन का रियर एंटरटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इनते अलावा इसमें रूफ कैरियर, साइड स्टेप्स, सनशेड्स, बूट ऑर्गनाइजर, स्पेशल केबिन, कार्गो मैट्स जैसी कई सारे मॉडर्न फीचर भी दिए गए हैं।

दोनों वेरिएंट की कीमत

कंपनी ने Jeep Meridian X के बेस वेरिएंट की कीमत 33.41 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है जबकि इसके टॉप एंड मॉडल को 38.47 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉनिच किया गया है। जबकि इसके मौजूदा नॉर्म वेरिएंट को 32.95 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: Mahindra Bolero Neo और Mahindra Bolero में से किसके इंजन और माइलेज में है ज्यादा दम, यहां देखें छोटे लेकर बड़े अंतर

Exit mobile version