Home ऑटो Upcoming Car Launches in June 2024: जून में Tata Altroz Racer और...

Upcoming Car Launches in June 2024: जून में Tata Altroz Racer और Maruti Dzire 2024 सहित ये जानदार कारें दे सकती हैं तूफानी एंट्री

Upcoming Car Launches in June 2024: जून में Tata Altroz Racer और Maruti Dzire 2024 सहित ये बेहतरीन गाड़ियां कर सकती हैं एंट्री।

0
Upcoming car

Upcoming Car Launches in June 2024: जून का महीना गाड़ी खरीदने वालों के लिए एक बेहद खास महीना होने वाला है। क्योंकि इस महीने 5 जानदार और शानदर गाड़ियां लॉन्च हो सकती हैं। इन Upcoming गाड़ियों में सबसे ऊपर नाम Tata Altroz Racer, Maruti Dzire 2024 , MG Gloster facelift और Hyundai Alcazar Facelift जैसी गाड़ियों का है। इनके लॉन्च होने का संभावित महीना जून ही बताया जा रहा है। ऐसे में अगर आपका प्लान किसी अच्छी और टिकाऊ कार को खरीदने का है तो थोड़ा सा थम जाएं क्योंकि ये गाड़ियां तूफानी दस्तक दे सकती हैं। चलिए आपको इन गाड़ियों के संभावित फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Tata Altroz Racer हो सकती है लॉन्च

टाटा की ये बेहतरीन कार इसी महीने लॉन्च होने की खबर है। इस कार का पोस्टर टीजर कंपनी पहले ही पेश कर चुकी है। जिसमें इसकी पहली झलक देखी जा चुकी है। इस कार को 10 लाख के आस-पास की संभावित कीमत में उतारा जा सकता है।

Tata Altroz Racer के संभावित फीचर्स

फीचरTata Altroz Racer
इंजन1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
पावर/टॉर्क120bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क मिल सकती है।
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं।
स्मार्ट इंटीरियर फीचर्सmultiple drive modes, 10.25-inch touchscreen infotainment system, wireless smartphone connectivity, digital instrument cluster, wireless charger, automatic climate control, ventilated front seats, electrically adjustable sunroof जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल सकते हैं।

Maruti Dzire 2024 अपडेट वर्जन के साथ दे सकती है दस्तक

मारुति कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Dzire को नए वर्जन में लेकर आ रही है। ये पहले पेट्रोल इंजन और फिर CNG में आ सकती है। इस गाड़ी में 9.0-inch, free-standing touchscreen, first-in-segment sunroof, revised HVAC controls, new dashboard, six airbags जैसी खूबियां मिल सकती हैं। ये कार भी जून में लॉन्च हो सकती है।

Maruti Dzire 2024 के संभावित फीचर्स

फीचरMaruti Dzire 2024
इंजन 1.2-liter Z series three-cylinder petrol इंजन मिल सकता है।
पावर/टॉर्क82hp पावर और 112Nm की टॉर्क  मिल सकती है।
ट्रांसमिशन 5-speed manual or AMT gearbox  के साथ आ सकती है।
सेफ्टी फीचर्स6 Airbags, ABS with EBD, Rear Parking Sensors, Isofix Anchors, Hill Start Assist, Electronic Stability Control जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।
अपडेटेड फीचर्स9.0-inch, free-standing touchscreen, first-in-segment sunroof, revised HVAC controls, new dashboard, जैसी नई खूबियां मिल सकती हैं।

MG Gloster facelift 2024 कई खूबियों के साथ हो सकती है पेश

एमजी की इस बेहद खास कार को कंपनी फेसलिफ्ट वर्जन में पेश करने जा रही है। इस गाड़ी के लॉन्च होने की खबरे जून के महीने में हैं। Upcoming Gloster कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। इसके लुक और इंटीरियर में काफी बदलाव मिल सकते हैं। विदेशों में ये कार Maxus D90 के नाम से बिकती है। ये कार 40 लाख के आस-पास की कीमत में पेश की जा सकती है।

MG Gloster facelift 2024 के संभावित फीचर्स

फीचर MG Gloster facelift 2024
स्मार्ट फीचर्सTouchscreen infotainment system, wireless smartphone connectivity, digital instrument cluster, ventilated and powered front seats, wireless charger, 360-degree surround camera, panoramic sunroof and Level 2 ADAS suite जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल सकते हैं।
इंजन2.0-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है। इसके साथ ही टर्बो और ट्विन-टर्बो इंजन मिल सकते हैं।
गियरबॉक्स8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकती है।
पावर213 bhp की पावर मिल सकती है।
टॉर्क478 Nm की टॉर्क मिल सकती है।

Hyundai Alcazar Facelift जून में दे सकती है दस्तक

Hyundai Alcazar एक बेहतरीन गाड़ी कही जाती है। यही वजह है कि, कंपनी अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने जा रही है। Hyundai Alcazar Facelift कार को इसी महीने लॉन्च करने की उम्मीद है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है। इसके लुक और इंटीरियर में बदलाव मिल सकता है। इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिल सकता है। इस कार को 20 से 25 लाख के आस-पास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Hyundai Alcazar Facelift के संभावित फीचर्स

फीचरHyundai Alcazar Facelift
स्मार्ट फीचर्स 10.25-inch screen, Ventilated front seats, 360-degree camera, Electrically adjustable driver seat, Blind spot monitor, Electronic parking brake जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल सकते हैं।
टायरअलॉय व्हील मिल सकता है।
इंजन1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन मिल सकता है।
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version