Upcoming Cars in India: भारतीय कार बाजार में इस वक्त कई बड़ी कंपनियों की नई कारों का आगमन होने वाला है। ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ समय इंतजार करना चाहिए। आने वाले समय में कई शानदार कारें मार्केट में दस्तक देने वाली हैं। इसमें मारुति सुजुकी और होंडा जैसी कई कंपनियां शामिल हैं।
Citroen C3 Aircross
सिट्रोएन अपनी सी 3 हैचबैक मॉडल पर आधारित एक मिड साइज एसयूवी कार है। कंपनी ने इस पर से अप्रैल में पर्दा हटाया था। बताया जा रहा है कि कंपनी इसे दो वेरिएंट में पेश कर सकती है। इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इस कार में 7 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है। इस कार को इस साल अक्टूबर में पेश किया जा सकता है। वहीं, इसकी एक्सशोरूम कीमत 10 से 15 लाख रुपये हो सकती है। फिलहाल इसकी आफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: हाईटेक वॉयस कमांड फीचर के साथ आई TVS Raider 125 Special Edition, पेट्रोल पंप ढूंढने में होगी आसानी
Maruti Suzuki Jimny
मारुति सुजुकी की शानदार ऑफरोड एसयूवी Maruti Suzuki Jimny जल्द ही लॉन्च हो सकती है। इस एसयूवी में 1.5 लीटर इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों दिया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि इसके मैनुअल वर्जन में 16KM की माइलेज मिल सकती है। इस गाड़ी को 7 जून को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 9 से 11 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है।
Honda Elevate
जापान की मशहूर कार कंपनी होंडा अपनी Elevate को कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस कार को जून में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर चार सिलेंडर के साथ इंजन दिया जा सकता है। होंडा की ये शानदार कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। लोगों को इस कार का काफी बेसब्री से इंतजार है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 10 से 17 लाख रुपये हो सकती है, मगर अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें: लो जी पता लग गए iPhone 15 Series के धमाकेदार फीचर्स! जानिए डिजाइन से लेकर क्या हो सकती है कीमत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।