Home ऑटो Upcoming Cars in India: मार्केट में आग लगाने आ रही हैं Kia...

Upcoming Cars in India: मार्केट में आग लगाने आ रही हैं Kia और Hyundai की ये SUV! ADAS फीचर बढ़ाएगा इनकी शान

0
Upcoming Cars in India
Upcoming Cars in India

Upcoming Cars in India: साल 2023 आधा निकल चुका है, ऐसे में अब तक कई शानदार गाड़ियां लॉन्च हो चुकी हैं। वहीं, अब आने वाले समय में कई बड़ी कंपनियां अपनी नई कारों को बाजार में उतारने (Upcoming Cars in India) वाली हैं। इस लिस्ट में साउथ कोरिया की कार कंपनी किआ मोटर्स, मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं।

Kia Seltos Facelift

भारत में किआ मोटर्स की फेमस कार सेल्टोस को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन ला रही है। बताया जा रहा है कि इसमें काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। किआ ने इस वर्जन को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च कर दिया है। अब इसे इंडिया में लॉन्च किया जाना बाकी है। कंपनी ने आधिकारिक ऐलान किया है कि इसे 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस कार में एडीएएस जैसा एडवांस फीचर दिया गया है। ये एसयूवी हुंडई क्रेटा को सीधी टक्कर दे सकती है। इसे 10 लाख रुपये एक्सशोरूम पर लाया जा सकता है।

Maruti Invicto

मारुति सुजुकी अपनी शानदार प्रीमियम एमपीवी कार को 5 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि इस कार को टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि ये कार एडीएएस फीचर के साथ आने वाली मारुति की पहली कार होगी। इस कार में 2 लीटर का हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा। इसका हाइब्रिड 25 से 30 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत के साथ आ सकता है। वहीं, इसका सामान्य मॉडल 18 से 20 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत के साथ आ सकता है।

Hyundai Exter

साउथ कोरिया की मशहूर कार कंपनी हुंडई मोटर्स अपनी सबसे छोटी एसयूवी लाने वाली है। इस गाड़ी को माइक्रो एसयूवी नाम दिया गया है। हम हुंडई एक्सटर की बात कर रहे हैं। इस कार में सनरुफ भी दिया गया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये हो सकती है। ये एसयूवी टाटा पंच को सीधी टक्कर देगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version