Upcoming CNG Cars: अगर आप नई कार लेनी की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है। दरअसल, आने वाले में कई दमदार नई CNG कारों के आने की संभावना है। इसमें मारुति और टाटा जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी कारों को सीएनजी में लाया जा सकता है।
Maruti Brezza CNG
मारुति सुजुकी की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। यही वजह है मारुति की इंडियन मार्केट में काफी अच्छी पकड़ है। ऐसे में कहा जा रहा है कि Maruti जल्द ही Brezza CNG को लाएगी। लोगों को इस कार का इंतजार है। बताया जा रहा है कि इसमें 1.5L का CNG इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 86.7bhp की ताकत और 121Nm का अधिकतम टॉर्क दिया जाएगा। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि इस कार का मौजूदा vxi और zxi वेरिएंट सीएनजी में आ सकता है। इस कार की फिलहाल 7.99 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत है।
ये भी पढ़ें: MARUTI ERTIGA ने ALTO और WAGONR को इस मामले में छोड़ा पीछे, 7 सीट वाली कार को जमकर खरीद रहे लोग
Tata Altroz CNG
टाटा की कारों में काफी दमदार फीचर्स होते हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी इसका 1.2L लीटर सीएनजी इंजन लाएगी। इस कार में ड्यूल सीएनजी I-CNG किट दी जा सकती है। ये इंजन 77bhp की ताकत और 97nm का अधिकतम टॉर्क पैदा कर सकेगा। वहीं, इसके इंटीरियर में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ पेश किया गया है। इस कार के मौजूदा ICE मॉडल की कीमत 6.35 लाख रुपये है।
Tata Punch CNG
टाटा की पंच SUV भी सीएनजी अवतार में जल्द आ सकती है। कहा जा रहा है इसे ड्यूल सीएनजी किट के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी इसके कैबिन में थोड़ा सा बदलाव कर सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि सीएनजी किट लगने के बाद भी इसके बूट स्पेस में कोई कमी नहीं आएगी। इस कार के मौजूदा ICE मॉडल की कीमत 6.0 लाख रुपये है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।