Home ऑटो Upcoming EV Scooters in India 2024: स्कूटर खरीदने का है प्लान तो...

Upcoming EV Scooters in India 2024: स्कूटर खरीदने का है प्लान तो थोड़ा थम जाएं, चेक करें ये 5 धाकड़ ऑप्शंस

Upcoming EV Scooters in India 2024: इस साल ये 5 बेहद शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च हो सकते हैं।

0
UPCOMIMG ELECTRIC SCOOTER

Upcoming Elecric Scooter: देश में पिछले कुछ दिनों से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स Electric Scooters का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से कई सारी देसी और विदेशी कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को पेश कर रही हैं। भारत में अगर टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनियों की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम ओला, एथिर , बजाज और टीवीएस, हीरो का आता है। अगर आपका प्लान भी किसी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का है तो ,थोड़ा थम जाएं क्योंकि बहुत जल्द कुछ खास इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला हैं। इसीलिए आज हम आपको 5 Upcoming Elecric Scooter की जानकारी देने जा रहे हैं।

Honda Activa Electric

देश में पेट्रोल का स्कूटर सबसे ज्यादा अगर किसी का बिकता है तो वो है होन्डा का एक्टिवा। यही वजह है कि, कंपनी इसका Honda Activa Electric वर्जन पेश करने जा रही है। खबरों की मानें तो इसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है।

Honda Activa Electric Scooter के संभावित फीचर्स

फीचरHonda Activa Electric Scooter
टॉप स्पीड50 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिल सकती है।
रेंज80-100 किमी की रेंज मिल सकती है।
बैटरीफिक्स बैटरी मिल सकती है।
ब्रेक130 मिमी फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक मिल सकता है।

Bajaj Chetak Electric Scooter 2024

बजाज कंपनी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब नए वर्जन में पेश कर सकती है। इसे बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

नए Bajaj Chetak Electric Scooter के संभावित फीचर्स

फीचरBajaj Chetak Electric Scooter
बैटरी3.2kWh बैटरी / 2.9kWh बैटरी मिल सकती है।
रेंज113 किलोमीटर/ 126km किमी की रेंज मिल सकती है।
टॉप स्पीड63 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी जा सकती है।
मोडइको राइडिंग मोड के साथ आ सकता है।
खूबियां Physical button slot, monochrome display और glove box जैसी खूबियां भी मिल सकती हैं।

Hero Electric AE-8 Electric Scooter

इस खास इलेक्ट्रिक स्कूटर के भी इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है। इसे 1 लाख से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।

Hero Electric AE-8 Electric Scooter के संभावित फीचर्स

फीचरHero Electric AE-8 Electric Scooter
रेंज 80 km/रेंज मिल सकती है।
टॉप स्पीड45 km/Hr की टॉप स्पीड मिल सकती है।
ब्रेकDrum ब्रेक के साथ आ सकता है।
कंसोलDigital कंसोल मिल सकता है।
टॉप स्पीड45 km/Hr की टॉप स्पीड मिल सकती है।
टायरTubeless टायर के साथ आ सकता है।

Vespa Elettrica

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसी साल जून के महीने में लॉन्च करने की उम्मीद है। ये एक किफायती कीमत में अच्छे फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है।

Vespa Elettrica के संभावित फीचर्स

फीचरVespa Elettrica
रेंज100 km/charge की रेंज मिल सकती है।
बैटरी3.6 kW की बैटरी मिल सकती है।
ब्रेकDisc ब्रेक के साथ आ सकती है।
टॉप स्पीड 70 km/Hr की टॉप स्पीड मिल सकती है।
मोटरDC Motor मिल सकती है।
टायरTubeless टायर मिल सकते हैं।

Suzuki Burgman Street Electric

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के भी इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है। इसे एक लाख से ज्यादा की कीमत में पेश किया जा सकता है। फिलहाल अभी तक इसके फीचर्स को लेकर किसी भी प्रकार की संभावित जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी साल पेश किया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version