Wednesday, October 30, 2024
HomeऑटोMaruti और Honda करेंगी कमाल, Upcoming Hybrid Cars से मचाएंगी धमाल

Maruti और Honda करेंगी कमाल, Upcoming Hybrid Cars से मचाएंगी धमाल

Date:

Related stories

Upcoming Hybrid Cars: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस कारों की काफी एंट्री देखने को मिली है जो अभी शुरुआती दौर में है। इसके साथ ही हाइब्रिड कारों की डिमांड भी काफी बढ़ी है। आने वाले समय में हाइब्रिड तकनीक वाली कारों की संख्या में उछाल देखने को मिल सकता है। इस रेस में मारुति सुजुकी और होंडा मोटर्स भी उतर रही हैं। मारुति सुजुकी और होंडा मोटर्स देश में अपनी नई हाइब्रिड कार मॉडल्स लाने वाली है। इसमें एक मारुति की एमपीवी तो दूसरी होंडा मिडसाइज हाइब्रिड एसयूवी है। आइए जानते हैं इनमें क्या खासियत हैं?

कैसी होगी Maruti Hybrid MPV

इस साल के अंत तक मारुति सुजुकी एक प्रीमियम एमपीवी को लॉन्च कर सकती है। इसमें एक 2.0 लीटर का पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और 2.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन हो सकता है। इसका 2.0 लीटर वाला पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 186 पीएस की पावर देता है और 206 एनएम का टॉर्क जनरेट हो सकता है। वहीं 2.0 लीटर वाला नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 174 पीएस की पावर देता है और 206 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें कि यह ADAS तकनीक के साथ आने वाली कम्पनी की पहली कार होगी। यह काफी हद तक इनोवा हाइक्रोस जैसी होगी लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी एक्सशोरूम कीमत 20 लाख रुपए हो सकती है।

BrandMaruti Suzuki
ModelMaruti Hybrid MPV
Engine Displacement1499 cc
No. Of Cylinders4
FuelPetrol
Transmission TypeManual
Valves per Cylinders4

ये भी पढ़ें: OLA और ATHER क्यों खरीदें जब 50000 रुपये से कम में मिल रहे ये खतरनाक ELECTRIC SCOOTER, स्पीड और माइलेज में भी हैं परफेक्ट

कैसी है न्यू Honda Midsize Hybrid SUV

न्यू होंडा मिडसाइज हाइब्रिड 2023 में ग्लोबल मार्केट में उतर सकती है। इसके बाद भारत में लॉन्च की जाएगी। इसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। इसके फीचर्स की बात की जाए तो बता दें कि इसमें कई एयरबैग्स दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक और 360 डिग्री कैमरा एंगल दिया जा सकता है। इसकी कीमत 12 लाख से 19 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

BrandHonda
ModelHonda Compact SUV
Engine Displacement1499 cc
No. Of Cylinders4
FuelPetrol
Transmission TypeManual
Valves per Cylinders4

Latest stories