Upcoming Toyota SUVs: भारत में 7-सीटर गाड़ियों का क्रेज जमकर देखा जाता है। यही वजह है कंपनियां भी इस क्रेज को देखते हुए समय-समय पर इस सेगमेंट में गाड़ियां लॉन्च करती रहती हैं। इस कड़ी में अब टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota ) भी आगामी दिनों में दो 7-Seater SUV मार्केट में पेश कर सकती है। इन दोनों ही एसयूवी गाड़ियों को आकर्षक डिजाइन और उन्नत तकनीक से लैस फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी इन दिनों नई फॉर्च्यूनर और टोयोटा कोरोला प्लस पर काम कर रही है।
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर की हो सकती है एंट्री
रिपोर्ट्स में कहा जा है कि कंपनी इन दिनों नई टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota fortuner) पर काम कर रही है। टेयोटा टैकोमा पिकअप से मिलता-जुलता इसका डिजाइन बताया जा रहा है। खबर है कि ये गाड़ी अगले साल पेश की जा सकती है। इस गाड़ी में कई उन्नत किस्म के फीचर्स को कंपनी अपग्रेड के तौर पर शामिल कर सकती है। इस गाड़ी को टीएनजीए आर्किटेक्चर पर तैयार किया जा रहा है। इस गाड़ी में सनरूफ और व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल की सुविधा अनुमानित तौर पर दी जा सकती है। मौजूदा गाड़ी की तुलना में इस गाड़ी में बेहतर इंजन देखने को भी मिल सकता है।
Toyota Corolla Cross SUV भी दे सकती है दस्तक
वर्तमान समय में टोयाटा की Corolla Cross SUV मौजूद है हालांकि अब कहा जा रहा है इसी की तर्ज पर इस गाड़ी को तैयार किया जाएगा। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी इसके लिए टीएनजीए प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकती है। इस अपकमिंग एसयूवी में वर्तमान मॉडल की तुलना में बड़ा कैबिन स्पेस दिया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस गाड़ी में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
ये खबर रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी गई है। कंपनी की तरफ से आधिकारिक अपडेट नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।